"क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में", रोहित शर्मा की तूफ़ानी फिफ्टी देख झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में", रोहित शर्मा की तूफ़ानी फिफ्टी देख झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मुकाबलों को आसानी से जीतकर टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जड़ी गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.

 दूसरे वनडे में Rohit Sharma ने जड़ी फिफ्टी

Rohit Sharma Rohit Sharma

भारतीय ख़ेमे में ख़ुशी की लहर जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ़ नज़र देखी जा सकती है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करके हुए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और केवल 108 रन पर सिमट गए,

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया. भारत ने दो विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन यह लक्ष्य कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होने वाला था. विराट के आउट होने के बाद गिल और ईशान ने टीम इंडिया को अंजाम तक पहुंचाते हुए जीत दिलाई.

इस जीत के साथ भारत ने घर पर न्यूज़ीलैंड को लगातार सातवीं वनडे सीरीज़ में मात दे दी है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 50 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े, हिटमैन को फॉर्म में लौटता देख सोशल सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने खास अंदाज में तारीफ करना भी शुरू कर दिया.

 सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं हिटमैन की तारीफ

https://twitter.com/mujxxhid/status/1616781110591258628

https://twitter.com/CricketFreakD1/status/1616780777265729542

https://twitter.com/ImVi47/status/1616780578799648768

https://twitter.com/Rohit100Count/status/1616779009232375809

यह भी पढ़े: IND vs NZ: गेंदबाजों के धमाल के बाद रोहित की आंधी में उड़ा न्यूज़ीलैंड, भारत ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, सीरीज पर भी किया कब्जा

team india Rohit Sharma IND vs NZ IND vs NZ ODI IND vs NZ 2023 2ndODI