Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जाता है कि उन्हें खिलाड़ियों की अच्छी परख है. अगर वे किसी खिलाड़ी का समर्थन कर रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि उस खिलाड़ी में कुछ न कुछ है. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को रोहित ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि भारतीय टीम में मौका देकर उन्हें बड़ा स्टार बनाया लेकिन एक खिलाड़ी के चयन में भारतीय कप्तान धोखा खा गए.
Rohit Sharma के भरोसे पर खड़ा नहीं उतरा ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन IPL 2022 और IPL 2023 में अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी टीम के एक युवा खिलाड़ी ने दोनों ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कप्तान के साथ साथ फैंस का भी दिल जीता. 2 सीजन के 25 मैचों में 38.95 की औसत और 144.53 की स्ट्राइक रेट से 740 रन बनाने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) थे. इस प्रदर्शन के आधार पर रोहित ने तिलक को भारतीय टीम में मौका दिया लेकिन वे IPL वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा सके.
वेस्टइंडीज सीरीज में मौका
IPL के प्रदर्शन के आधार पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया. इसके बाद वे आयरलैंड टी 20 सीरीज, एशियन गेम्स 2023, एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल रहे. लेकिन उन्हें जो भी मौके मिले उसका वे भरपूर मौका नहीं उठा सके और रोहित के भरोसे को सही साबित नहीं कर सके. इस वजह से आगे की सीरीज में उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.
अंतराष्ट्रीय करियर
वेस्टइंडीज दौरा 2023 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 1 वनडे में 5 रन बनाए हैं जबकि 15 टी 20 मैचों की 14 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 34.44 की औसत और 141.55 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं. ये आंकड़े दिखने उतने खराब बेशक न लगें लेकिन तिलक से जितनी उम्मीद थी और जिस नंबर पर वे बल्लेबाजी के लिए आते हैं, आंकड़े और बेहतर हो सकते थे.
ये भी पढ़ें- जिसे रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई आफत, 128 गेंदों में कूटे 180 रन
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर