वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा रोहित शर्मा का चेला, नंबर-3 पर मचा रहा है कोहराम

Published - 14 Nov 2023, 12:28 PM

वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा रोहित शर्मा का चेला, नंबर-3 पर मचा रहा है कोहराम

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. खैर, विश्व कप अब समाप्त होने को है. विश्व कप में जीत के साथ ही हमें ये भी सोचना होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा. आईए बताते हैं इस विषय पर बात करने की जरुरत क्यों पड़ी?

रोहित और विराट का जल्द खत्म हो सकता है करियर!

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते 5 नवंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मनाया है. ऐसे में भारतीय टीम के इन दोनों दिग्गजों के पास अब ज्यादा समय नहीं है. इसलिए टीम के पास इनका विकल्प तो होना ही चाहिए. यशस्वी जायसवाल के रुप में हमें रोहित शर्मा का विकल्प मिल चुका है. वेस्टइंडीज दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट और दूसरे टी 20 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जैसी बल्लेबाजी की उससे हमें भरोसा हो गया कि ये 21 साल खिलाड़ी रोहित की जगह लेने की को तैयार है लेकिन विराट की जगह कौन?

रोहित का चेला ले सकता है विराट की जगह

Tilak Varma (13)
Tilak Varma

विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में कौन खिलाड़ी लेगा. इस परेशानी का हल भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ढूंढ निकाला है. विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह तिलक वर्मा (Tilak Varma) ले सकते हैं. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने रोहित की कप्तानी में IPL और फिर टीम इंडिया में मिले कुछ मौकों पर जबरदस्त प्रतिभा दिखाई है. कोहली की तरह तिलक 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ पारी को संवार सकते हैं बल्कि मौका पड़ने पर बड़े शॉट भी लगा सकते हैं. पार्ट टाइम गेंदबाजी में भी वे सक्षम हैं. ऐसे में विराट की जगह लेने के लिए वे तैयार दिखते हैं.

ऐसा रहा है तिलक वर्मा का करियर

Tilak Varma
Tilak Varma

21 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 11 टी 20 खेले हैं. वनडे में उनके सिर्फ 5 रन हैं लेकिन टी 20 में 33.86 की औसत से 2 अर्धशतक जड़ते हुए 237 रन उन्होंने बनाए हैं. 11 टी 20 मैचों में उन्होंने इतनी क्षमता तो दिखाई है कि वे मध्यक्रम को संभालने में सक्षम हैं. इसके अलावा IPL में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए 25 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 744 रन इस बल्लेबाज ने बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 144 से उपर का रहा है. IPL में प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में विराट (Virat Kohli) के विकल्प के तौर पर देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की C टीम घोषित! जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, इन 6 ऑलराउंडर को मौका

Tagged:

Tilak Varma team india Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.