New Update
Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। यह सीरीज अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के अभ्यास के लिहाजे से अहम है, इसलिए इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शानदार और होनहार गेंदबाज को नजरअंदाज किया गया, जिससे साफ स्पष्ट है कि चैंपियन ट्रॉफी में भी उसे नजरअंदाज भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। लेकिन इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना समझ से परे है। क्योंकि उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। कौन है यह गेंदबाज? आइए आपको बताते हैं?
Rohit Sharma के चहेते को नहीं मिल रहा मौका
- आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला।
- शार्दुल को मौका न देना समझ से परे है। क्योंकि उन्होंने वनडे में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
- उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेला था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप में खेला था।
- हालांकि वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन वह एक बार फिर वनडे में मौका पाने के हकदार हैं।
गौतम गंभीर को पसंद नहीं शार्दुल ठाकुर!
- हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका न मिलने की वजह ऑलराउंडर का पिछला प्रदर्शन ही होगा।
- लेकिन शार्दुल को टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह नए कोच गौतम गंभीर हो सकते हैं। दरअसल, गंभीर ने वनडे में शार्दुल के प्रदर्शन की आलोचना की है।
- पिछले साल एशिया कप 2023 के दौरान जब मुंबई के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा था,
- तब कमेंट्री करते हुए गंभीर ने शार्दुल को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की साफ तौर पर आलोचना की थी। उस वक्त उन्होंने शार्दुल को बिट्स एंड पीसेज खिलाड़ी बताया था।
इस वजह से नहीं मिल रहा शार्दुल ठाकुर को मौका
- अब जब गौतम गंभीर कोच बन गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के चयन में उनकी भूमिका रही है
- तो काफी हद तक संभव है कि उन्होंने शार्दुल को लेने में दिलचस्पी न दिखाई हो।
- अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 331 रन बनाए हैं, जबकि दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।
- वनडे में शार्दुल के नाम 329 रन हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
- वनडे में शार्दुल ने 65 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 33 विकेट हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 33 रन बनाए हैं।
ये बही पढ़ें: IND vs SL: जीत के लिए तीसरे वनडे से रोहित शर्मा ने किया विराट कोहली को बाहर!, इस बल्लेबाज ने किया रिप्लेस