Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया. करोड़ों दर्शकों को ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भरोसे को भी तोड़ दिया. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अपने सबसे करीबी खिलाड़ी पर भरोसा जताया था, लेकिन उसने टीम की हार की पूरी प्लानिंग ही बना ली थी. भले ही भारत इस मैच में कोहली-केएल की बदौलत जीत गया. लेकिन इस खिलाड़ी की कमजोरी ने कई परतें खोलकर रख दी.
Rohit Sharma के चहेते ने टीम इंडिया को दिया धोखा
आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया वह कोई और नहीं बल्कि इशान किशन हैं. मालूम हो कि शुभमन गिल के फिट नहीं होने के कारण ईशान किशन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के लिए मौका दिया गया. इस दौरान अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ईशान से सभी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने सभी को निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें पहले ही ओवर में मिचेल स्ट्रैक ने आउट कर दिया.
ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन ओपनिंग करते हुए काफी शानदार रहा है. जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान ने 3 मैचों की सीरीज के तीनों अर्धशतक लगाए. इसके बाद एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ईशान ने रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की. लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले ही मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के साथ ओपनिंग करते हुए वह शून्य पर आउट हो गए.
फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाए आरोप
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में शिखर धवन के ऊपर ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया है. लेकिन, जब ईशान किशन को मौका मिला और वह ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो टीम प्रबंधन अपनी रणनीति पर जरूर विचार करेगा. हाल ही में जब ईशान जीरो पर आउट हुए तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने आरोप लगाया कि ईशान को मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम में जगह मिली है.
गौरतलब है कि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस होने के नाते रोहित और ईशान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. ईशान किशन के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 26 वनडे मैचों में 102 की स्ट्राइक रेट से 886 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : शतक जड़ने से चूके विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, जमकर पीटा अपना सिर, VIDEO देख हैरत में फैंस