टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया से एक बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से अपने फैंस को निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित सस्ते में अपना विकेट गवां कर टीम को मुश्किल हालात में छोड़ कर चलते बने.
इस पूरे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला लगभग शांत ही रहा है. सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद अगर मिडिल आर्डर पारी ना नहीं संभाल पाता तो टीम की हार निश्चित नज़र आती है. आइये आज नज़र डालते है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्ल्ड कप में टॉप प्रदर्शनों पर:
1. पाक के खिलाफ सिर्फ 4 रन
वर्ल्ड कप में भारत का पहले मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 नवम्बर को खेला गया था. इस मैच में उम्मीद थी की भारत की टीम शानदार प्रदर्शन के चलते पिछली हार का बदला लेगी. कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर आये लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश किया. कप्तान से उम्मीद थी की पाक के खिलाफ वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 7 गेंदो में 4 रन बनाकर रोहित (Rohit Sharma) पवेलियन की तरफ लौट गये. सिर्फ 10 रन पर टीम का साथ छोड़ने की वजह से टीम संकट में आ गयी थी जिसको बाद में कोहली और पांड्या ने संभाला.
2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 15 रन
बात करे वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले का जिसमें भारत का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अहम मुकाबला खेला जा रहा था. वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था लेकिन कप्तान रोहित एक बार फिर से विफल रहे. रोहित (Rohit Sharma) ने सिर्फ 15 रन पर अपना विकेट गवां दिया. रोहित के ख़राब प्रदर्शन का ऐसा हुआ की भारत को मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अगर कप्तान रोहित एक अच्छी शुरुआत देते तो टीम अच्छा स्कोर बनाकर मैच में जीत दर्ज कर सकती थी.
3. बांग्लादेश के खिलाफ बनाये 2 रन
साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम को एक बाड़ी जीत की दरकार थी ताकि टीम सेमीफाइनल में जगह बना सके और आखरी मौके पर नेट-रनरेट की भी कोई परेशानी ना खड़ी हो लेकिन कप्तान रोहित ने एक बार फिर से टीम का हाथ छोड़ दिया. अपने से रैंकिंग में बेहद ही नीचे की टीम बांग्लादेश के सामने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 गेंद खेल कर अपना खाता खोला था और सिर्फ 2 रन बनाकर अपना विकेट एक दम से गिफ्ट में विरोधी टीम को थमा दिया. अगर कोहली और राहुल एक अच्छी साझेदारी नहीं करते तो टीम इंडिया की हार निश्चित ही नज़र आ रही थी जिसका कारण रोहित शर्मा ही होते.
4. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 15 रन
भारतीय टीम के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ था. इस मैच में उम्मीद थी की भारत की तुलना में थोडा कमज़ोर कही जा सकने वाली ज़िम्बाब्वे की टीम से भारत एक बड़ा जीत प्राप्त करेगा. भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने एक ही ओवर में दो चौके लगाकर उम्मीद दी की उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली लेकिन सिर्फ 15 रन पर ही उन्होंने अपना विकेट गवां दिया. ठीक पिछले मैच की ही तरह अगर राहुल और सूर्यकुमार एक अच्छी साझेदारी नहीं करते वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना भी करना पड़ सकता था.