IPL 2025 के बाद रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, इस टीम के साथ खेलकर लगाएंगे रनों का अंबार
Published - 07 Jul 2025, 03:19 PM | Updated - 07 Jul 2025, 03:33 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले महीने (7 जुलाई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जबकि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इस प्रारूप को भी अलविदा कह दिया था.
वहीं हिटमैन आखिरी बार आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में नजर आए थे. लेकिन, अब विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मैदान पर दोबारा वापसी होने जा रही है. रोहित इस टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
IPL 2025 के बाद Rohit Sharma की मैदान पर वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था. उसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) परिवार के साथ सैर-सपाटे पर निकल गए थे. जिसकी तस्वीरे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
लेकिन, हिटमैन को खुद मैदान से ज्यादा दूर नहीं रखना चाहते हैं क्योंकि, क्रिकेट में प्रैक्टिस काफी अहम होती है. ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूरी बनाने पर खिलाड़ी अपनी फार्म खो बैठता है. मगर, रोहित शर्मा ऐसा नहीं चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह जुलाई के दूसरे सप्ताह से मुंबई टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होंगे.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा का अब पूरा फोकस ODI पर होगा
टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पूरा ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) पर होगा. भारत को इस महीने बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, दोनों देशों में खराब राजतीनिक संबंधों की वजह से यह सीरीज रद्द हो गई है.
वहीं अब टीम इंडिया को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें अभी काफी लंबा समय बाकी है. ऐसे में रोहित शर्मा अपने आप को क्रिकेट से जोड़ने के लिए मुंबई टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होंगे. वहीं इतना ही नहीं उनका पूरा फोकस अब वनडे पर ही रहने वाला है.
वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन, रोहित शर्मा साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे. भारत को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन, रोहित का सपना है कि वो भारत को इस प्रारूप में चैंपियन बनाए. ऐसे में रोहित शर्मा के पास साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में आखिरी मौका होगा. अगर, वो भारत को वनडे विश्व कप जीता देते हैं तो धोनी के बाद टीम इंडिया को तीनों प्रारूपों में ICC वर्ल्ड ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान बन जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने को इस टूर्नामेंट के बाद रोहित वनडे प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने टी20 विश्व कप का टाइटल जीतने के बाद इस प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर