New Update
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के खिलाफ खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत शाम 7:30 बजे वानखेड़े मैदान पर होगी. लेकिन मैच से पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रोद्र रूप अपनाते हुए छक्के जड़े है . हिटमैन ने अपना बैटिंग करते हुए गेंदबाज को परेशान कर दिया है. उनकी बटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
RCB के खिलाफ मैच से पहले Rohit Sharma का विस्फोट स्टाइल
- एमआई के एक्स अकाउंट पर आरसीबी के खिलाफ मैच का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा
(Rohit Sharma) अपने रोद्र रूप में नजर आ रहे हैं. - वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए तूफानी और आक्रामक शॉट खेल रहे हैं.
- हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित नेट प्रैक्टिस में विध्वंसक अंदाज में शॉट खेल रहे हैं.
- मुंबई ने रोहित का वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- और यहां हम पिघल गए...
- नीचे दिए गए वीडियो में रोहित को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें -
https://twitter.com/ImHydro45/status/1778309513822773714
😯😯
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2024
𝑨𝒖𝒓 𝒚𝒂𝒉𝒂𝒏 𝒉𝒖𝒎 𝒑𝒊𝒈𝒉𝒂𝒍 𝒈𝒂𝒚𝒆 🫠🤌#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ImRo45 pic.twitter.com/gZm8tEM3YT
रोहित शानदार फॉर्म में दिख रहे
- वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले बेहद खूबसूरत स्ट्रेट शॉट खेलते हैं.
- इसके बाद वह घुटनों के बल बैठकर भी शॉट खेलते थे.
- बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए उन्होंने कई तूफानी शॉट खेले. इस दौरान के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
- इन वीडियो को देखकर लग रहा है कि रोहित शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में हमें उनके बल्ले की गरज देखने को मिलेगी.
Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2024 में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
- उन्होंने शानदार शुरुआत दी और विस्फोटक अंदाज में 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के निकले.
- आज जब वह बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करेंगे.
- बता दें कि आरबीबी और एमआई दोनों टीमों फिलहाल अंकतालिका में निचले पायदान पर है.
- ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी प्लेऑफ की चुनौती बरकरार रख मैच को हरहाल हाल में जीतना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें :IPL 2024 के बीच एमएस धोनी का पुलिस केस हुआ एक्टिव, अचानक हुई गिरफ़्तारी, चौंका देने वाला है मामला