New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी और मैनेजमेंट ने रोहित को दरकिनार कर दिया था. 10 साल से मुंबई की कप्तानी संभाल रहे रोहित को एक झटके में टीम की कप्तानी से निकाल दिया गया. हालांकि हार्दिक की कप्तानी से मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था. अब टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की बातों को मानने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से भी दूरी बना ली है.
Rohit Sharma से इस खिलाडी की अनबन!
- मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill)विश्व कप 2024 के लिए भारतीय अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्हें अनुशासन की वजह से टीम इंडिया से बाहर भी निकाल दिया गया है.
- अमेरिका में रहते हुए भी उन्हें टीम के साथ यात्रा करते हुए नहीं देखा गया. इसके अलावा वे टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वे ज्यादा वक्त होटेल में बिता रहे हैं.
भारत पाक मैच में भी नहीं हुए थे शिरकत
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुभमन गिल, खलील अहमद आवेश खान और रिंकू सिंह को रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था.
- 9 जून को भारतीय टीम ने महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच को देखने के लिए रिंकू सिंह, खलील अहमद के आलावा आवेश खान स्टेडियम में दिखे थे. लेकिन शुभमन गिल ने इस मैच में शिरकत नहीं की थी. वे भारत और पाक मैच के बीच होटल में ही थे.
वेस्टइंडीज़ की यात्रा नहीं करेंगे गिल
- न्यूज़ 18 के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि गिल और आवेश खान को टीम से रिलीज़ कर दिया गया है. गिल और आवेश कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद भारत लौट आएंगे.
- ये खिलाड़ी सुपर 8 के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा नहीं करेंगे. सुपर 8 का मुकाबला वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर होना है. जबकि लीग का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम 15 जून को अमेरिका में कनाडा के खिलाफ खेलेगी.