भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने अपने क्रिकेट करियर में एक भी ऐसा खिताब नहीं है जो हासिल नहीं किया हो। 2007 के टी20 विश्व कप से लेकर 2011 के एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी ने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया। इसी में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल है।
बता दे कि रोहित 2007 के टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से नंबर 6 पायदान पर खेला करते थे। लेकिन, कप्तान धोनी ने उनकी किस्मत ही पलट के रख दी। जैसा की आप सभी जानते है कि रोहित भारत के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाजो में से एक है। हालांकि, अब रोहित टीम के कप्तान है। हिटमैन उन खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन से नजरअंदाज कर रहे है जो दोनी के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे।
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मुकाबले में गेंद से शानदार भूमिका निभाई है। वह पूर्व कप्तान धोनी (Ms Dhoni) के सबसे चहेते गेंदबाजो में से एक माने जाते थे। उन्होंने, वनड़े, टी20 और टेस्ट क्रिकेट के तीनो प्रारूपो में खेला हुआ है। लेकिन, रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने भारत के लिए वनड़े, टी20 और टेस्ट में क्रमश 85, 14 और 105 मैच खेले है। क्रमश: 8, 115 और 311 विकेट झटके है।
भुवनेश्वर कुमार
गेंद को पिच के दोनो तरफ स्विंग कराने में माहिर माने जा मेरठ के रहने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उनका क्रिकेट बेहद शानदार रहा है। उन्होंने धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2013 की चैम्पियन ट्रॉफी जीताने में अहम योगदान दिया था।
वहीं 2019 के विश्व कप में भारत न्यूजीलैंड से हार कर सेमीफाइनल में ही बाहर हो गए थे। भुवी ने टीम इंडिया के लिए तीनो प्रारूपो में शानदार गेंदबाजी की है। भुवी ने टेस्ट, वनड़े और टी20 में क्रमश 21, 121 और 87 मैच खेले है। क्रमश उन्होंने 63 141 और 90 विकेट चटके है। लेकिन, रोहित की कप्तानी में उन्हें टीम इंडिया से लगातार बाहर किया जा रहा है।