IND vs WI: Rohit Sharma नहीं कर पा रहे वनडे सीरीज का इंतज़ार, पोस्ट शेयर कर जताई बेसब्री

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

IND vs WI: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हो पाए थे. लेकिन अब वो चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने लिमिटेड ओवर की घरेलू सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे. हिटमैन को इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतज़ार है. रोहित (Rohit Sharma) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.

काफी उत्साहित हैं रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के अंतर्गत 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरा मिस करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए पूर्णकालिक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.  दक्षिण अफ्रीका का दौरा मिस करने के बाद रोहित बतौर कप्तान खेलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने एक  पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लिखा "शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता" 

वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार है रिकॉर्ड

Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला काफी आग उगलता है. अपनी कप्तानी में अब रोहित वापस अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1523 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ रोहित 3 बार से ज्यादा 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं.

उन्होंने एक बार केएल राहुल (KL Rahul), एक बार विराट कोहली (Virat Kohli) और एक बार अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के साथ 200-200 रन से ज्यादा की साझेदारी की है.

अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभा का है बेहतर संयोजन

Rohit Sharma

T20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल

वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul AMBATI RAYDU IND vs WI Narendra Modi Stadium