"मैं वो भूला नहीं हूं", Rohit Sharma को ODI सीरीज जीतने के बाद भी आई 2019 WC की याद
Published - 18 Jul 2022, 06:13 AM

ENG vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर ही वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी है। रोहित अब इंग्लैंड को घरेलू वनडे सीरीज में मात देने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। दोनों टीमों के बीच 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को सस्ते में गंवाने के बावजूद लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rohit Sharma ने हार्दिक-चहल की करी जमकर तारीफ
ENG vs IND वनडे सीरीज में अबतक टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद शानदार रही है। फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 259 रनों पर समेट दिया था। इस दौरान हार्दिक ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनका साथ देते हुए यूजवेन्द्र चहल ने भी 3 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके बाद रनचेज में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के फेल होने के बाद टीम को अविश्वसनीय तरीके से जीत दिलाई। जिसके बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में एक टीम के रूप में कुछ हासिल करना चाहता था। हम पिछली बार इसी मैदान पर हार गए थे, मुझे वह याद है। यह अच्छी पिच थी, लेकिन हम समझते हैं कि अगर हम पहले ही विकेट गंवा देते हैं तो यह आसान नहीं होगा। इसका सकारात्मक पहलू यह है कि इन खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की। आज हमें हार्दिक और ऋषभ के साथ देखने को मिला कि हमें कभी नहीं लगा कि वे घबरा रहे हैं।
टॉप ऑर्डर फेल होने के सवाल पर बोले Rohit Sharma
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। पहले मैच के अलावा रोहित, शिखर और विराट की तिकड़ी हर मैच में फ्लॉप हुई है। पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि ये उनके लिए चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा,
सच कहूं तो विकेट में ज्यादा कुछ नहीं था। हमने कुछ अच्छे नहीं शॉट खेले। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी टीम में क्या गुण लेकर आते हैं टीम में हमारे पास बेंच पर बैठे कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। हमें वर्कलोड को संभालना है इसलिए बेंच स्ट्रेंथ बनाने की जरूरत है। कुछ ठोस खिलाड़ी मिले हैं जिन्हें वेस्टइंडीज में मौका मिलेगा।
Tagged:
ENG vs IND 3rd ODI ENG vs IND ODI Series ENG vs IND ODI 2022 ENG vs IND ODI Rohit Sharma team india ENG vs IND ODI Series 2022 bcci