ENG vs IND: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. कोरोना को मात देकर वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं और अब टी20 और वनडे सीरीज में टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. वहीं इससे पहले कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार पर चिंता जाहिर की है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते वो एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके थे. वहीं अब साउथेंप्टन टी20 में उतरने से पहले उन्होंने लिमिटेड फॉर्मेट की सीरीज पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
क्या Rohit Sharma जिताएंगे टी-20 और वनडे सीरीज
इंग्लैंड में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद अब दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. टी20 का पहला मुकाबला 7 जुलाई को रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते हुए मैदान पर नजर आएंगे. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम होगी. रोहित ने टी20 के आगाज से पहले बात करते हुए कहा,
'जीत नहीं मिलना निराशाजनक है.भारत को टेस्ट सीरीज जीतनी चाहिए थी. समय ही बतायेगा कि इसका टी20 या वनडे सीरीज पर कितना असर रहता है, इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह सीरीज अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है.'
'उमरान मलिक टीम भारतीय रणनीति का बड़ा हिस्सा हैं'
भारतीय टीम के तेज उमरान मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू कर लिया है. वहीं उमरान मलिक इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं उमरान को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
'आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं. उमरान हमारी रणनीति में शामिल हैं. हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है.'