Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम समेत सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं. भारत ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती. भारत की जीत से टीम की तैयारी मजबूत हो गई है.
एक तरफ जहां भारतीय टीम ने सीरीज जीतकर मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां मजबूत कर ली हैं, वहीं इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुश्मन गेंदबाज खतरनाक फॉर्म में लौट आया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अक्सर इस गेंदबाज से परेशानी का सामना करना पड़ता है. आइए पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है
Rohit Sharma को परेशान करने वाला गेंदबाज फॉर्म में आया
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जिस गेंदबाज से अक्सर परेशानी होती है, वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई है. कीवी दौरे पर गई पाकिस्तान टीम सीरीज के शुरुआती तीन मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. इन तीनों मैचों में अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. लेकिन सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तानी टीम के नवनियुक्त कप्तान का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
अफरीदी शानदार फॉर्म में लौटे
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसमें शहीद शाह अफरीदी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. विशेषकर शुरुआती ओवरों में विकेट लेने का उनका कौशल इस चौथे मैच में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुआ है.
आपको बता दें कि अफरीदी शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में माहिर हैं. वह अक्सर शुरुआती विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं. लेकिन पिछले मैचों में वह बेसर दिखे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में वह अपने फॉर्म में दिखे. बस ये ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के लिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हमेशा से उनकी कमजोरी रहा है. इस वजह से वह शुरुआत में कई बार आउट हुए हैं.
शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए
मालूम हो कि शाहीन अफरीदी ने 2021 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2023 के ग्रुप मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को शुरुआती ओवर में आउट किया था. ऐसे में अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित और शाहीन के बीच किस तरह की टक्कर होती है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में शाहीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने शुरुआत में ही 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”