चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान आए सामने, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी गई जिम्मेदारी

टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच भारतीय नेतृत्व को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दुश्मन खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma , Hardik Pandya ,  team india, Champions Trophy 2025

Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। यह आईसीसी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और हेडब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे में नाकामी  के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच भारतीय नेतृत्व को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा के दुश्मन खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Rohit Sharma के दुश्मन खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी!

Hardik Pandya New Captain

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चर्चा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह वनडे टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है। यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। उस रिपोर्ट में बताया गया था कि अगर रोहित वनडे नहीं खेलते हैं तो हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प हैं। क्योंकि युवा खिलाड़ी उतने अच्छे नहीं हैं, जबकि हार्दिक दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट कितनी सच्चाई है। यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

हार्दिक पांड्या को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

लेकिन अगर यह रिपोर्ट सच है, तो यह तय है कि हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपकप्तान बन सकते हैं। क्योंकि अगर भविष्य में वह वनडे में कप्तान बनने जा रहे हैं, तो यह तय है कि हार्दिक उपकप्तानी की भूमिका में होंगे। गौरतलब हो कि हार्दिक वनडे विश्व कप 2023 में भी उपकप्तान की भूमिका में थे।

उनके टी20 में भी कप्तान बनने की पूरी संभावना थी। लेकिन फिटनेस के आधार पर वह टी20 की कप्तानी से चूक गए। फिर यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई। लेकिन सूर्य टी20 के अलावा अन्य फॉर्मेट में कारगर नहीं हैं। ऐसे में जो खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता। उसे कप्तान नहीं बनाया जा सकता, इसलिए सूर्य को जिम्मेदारी नहीं मिलेगी

युवा खिलाड़ी परिपक्व नहीं होते

वही बात करे शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। उनके खेल में कुछ अच्छे योगदान जरूर हैं। लेकिन वह बहुत अच्छे नहीं हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें अभी वनडे की जिम्मेदारी नहीं दे सकते, इसलिए भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद कप्तानी संभालने के लिए हार्दिक आदर्श विकल्प हैं।

अगर उनकी फिटनेस अच्छी रही तो चयनकर्ता उन्हें बिना किसी परेशानी के जिम्मेदारी उन्हे दे देंगे। पूरी संभावना है कि अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तानी मिलती है तो यह लगभग तय हो जाएगा। हार्दिक भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं।

ये भी पढ़िए : 'यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या...', तलाक के बीच युजवेंद्र चहल ने धनश्री पर लगाये गंभीर आरोप, पोस्ट देख फैंस का चकराया माथा

team india hardik pandya Champions trophy 2025 Rohit Sharma