रोहित शर्मा के इस दुश्मन ने 1 मैच में झटके 6 विकेट, कप्तान ने जानबूझकर वर्ल्ड कप टीम से निकाला था बाहर

Published - 25 Nov 2023, 07:38 AM

Rohit Sharma के इस दुश्मन ने 1 मैच में झटके 6 विकेट, कप्तान ने जानबूझकर वर्ल्ड कप टीम से निकाला था ब...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 का सफर यादगार रहा। लेकिन फाइनल में हार ने उसे एक डरावनी शक्ल दे दी। निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की कंजोरियां उजागर हुई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली।

इस मैच में भारत की 6वें गेंदबाज के विकल्प की कमी सामने आई। हालांकि इस गलती के सबसे बड़े जिम्मेदार खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही थे। क्योंकि उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर छोड़ दिया जो कि गजब फॉर्म में था और फाइनल का निर्णय अपने दम पर बदलने का दम रखता था।

Rohit Sharma पर भारी पड़ा ये फ़ैसला

Rohit Sharma

हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम का संतुलन पूरी तरह से बदल गया था। उनके जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ खेलने लगे क्योंकि हार्दिक की कमी को पूरा करने के लिए शार्दुल ठाकुर को बाहर बिठाना पड़ा साथ ही सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया।

मोहम्मद शमी ने अपना काम बखूबी किया और 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। लेकिन फाइनल की रात शमी का जलवा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और भारत विकेट के लिए तरसकर मैच हार गया। ऐसे में एक ऐसा खिलाड़ी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बन सकता था जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किसी लायक नहीं समझा।

विजय हजारे के 1 मैच में झटके 6 विकेट

Deepak Chahar

दरअसल, हम स्टार ऑल राउंडर दीपक चाहर की बात कर रहे हैं। नई गेंद से शानदार स्विंग और बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसाने वाले इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप के लिए चुनना मुनासिब नहीं समझा। जबकि वे लगातार शानदार फॉर्म में है और विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं। 25 नवंबर को ही दीपक चाहर ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने 56 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

Rohit Sharma ने दीपक चाहर पर कसा था तंज

Rohit Sharma

दीपक चाहर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 7 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश दौरे पर खेला था। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में दीपक चाहर सिर्फ 3 ओवर डालकर चोटिल हो गए थे और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा था। भारत को इस मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशारे से दीपक चाहर के चोटिल होने पर हार का ठीकरा फोड़ दिया था। उन्होंने कहा "जब आप देश के लिए खेलने के लिए आते हैं तो आपको पूरी तरह से फिट होना चाहिए, ऐसे आधी फिटनेस में आना सही नहीं है।"

इस घटना के बाद से ही दीपक चाहर को किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। इसके पीछे रोहित शर्मा की नाराजगी को माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: संजू सैमसन की चमकी किस्मत, अचानक सौंपी गई टीम की कप्तानी, अब इन दिग्गजों पर चलाएंगे हुक्म

Tagged:

World Cup 2023 Rohit Sharma deepak chahar