जिसे मैच विनर समझ बार-बार मौका देती थी BCCI, उसे रोहित शर्मा ने दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर, अब भरी जवानी में लेगा संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma ended shardul thakurs career by ignoring him in team india

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। विपक्षी टीम के गेंदबाजों की कुटाई कर शतक जड़ा। जब से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। वह अक्सर अपनी टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी को लगातार नज़रअंदाज़ किया है, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

इस खिलाड़ी के करियर का काल बने Rohit Sharma!

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई धाकड़ खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी उनकी ही खोज हैं। इस बीच वह ऐसे खिलाड़ियों को भी सपोर्ट करते दिखे, जो बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा लगातार भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, उन्हें पिछले कुछ समय से उतना समय नहीं मिल रहा है जितना उन्हें पहले मिलता था। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा द्वारा अनदेखा  किए जाने के कारण शार्दुल ठाकुर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

मैच विनर से नहीं हैं कम 

rohit sharma

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी से कम नहीं हैं। उन्होंने कई बार अपने दमदार प्रदर्शन के बूते भारत को जीत दिलाई हैं। वह अपनी शानदार गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें मैच विनर बनाते हैं। शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के मध्यम-तेज गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से स्विंग करवा सकते हैं और पुरानी गेंद से बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। उनके पास दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है और अक्सर महत्वपूर्ण विकेट लेते हैं। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी कहर बरपा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

गाबा में खेली थी यादगार पारी

publive-image

साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार पारी खेलकर साबित कर दिया कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। भारत की पहली पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 67 रन बनाए थे। इस दौरान वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

इसके अलावा 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में, शार्दुल ने 7 विकेट लिए और 30 रनों की पारी खेली, जिससे भारत को मैच जीतने में मदद मिली। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्रिकेट के एक प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma indian cricket team Shardul Thakur Ind vs Eng