VIDEO: जीत के बाद रोहित शर्मा के इस ट्विट ने जीत लिया लाखों भारतीयों का दिल, इस टीम को दे डाली बड़ी चुनौती
Published - 10 Sep 2017, 12:51 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:11 PM

भारत-श्रीलंका के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज बुधवार को समाप्त हो गई। 6 सितंबर को को भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी मैच टी-20 खेला गया। इस मुकाबले में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी मैच अपने नाम कर दौरे को विदा कहा।
शानदार प्रदर्शन के साथ क्लीन स्विप-
श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन यानि ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। यही नहीं उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजा करते हुए पूरी सीरीज में 302 रन बनाए। रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबजा बने जबकि कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा ने दो शतकीय पारियों के साथ 302 रन बनाए। रोहित ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
टी-20 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस इमोशनल वीडियो में रोहित ने कहा है कि
''हमारी पूरी टीम और हम सभी के लिए यह एक यादगार सफल रहा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से लेकर आखिरी टी-20 मैच तक यह वाकई लाजवाब सफर रहा। हमारी टीम वतन वापसी आ रही है और वो भी बिना कोई मैच हारे। यह बिलकुल भी आसान बात नहीं है। हम यह कतई नहीं सोचते कि हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी भी हैं और अनुभवी सपोर्टिव स्टाफ भी हैं। हर समय हम लोगों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं।''
इस बेमिसाल जीत का श्रेय सभी को जाता है साथ ही आप लोगों का समर्थन हमारे लिए सबसे अहम रहा। आप सभी ने हर कदम पर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है और हमें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी हमें आगे भी सपोर्ट करते रहेंगे। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया और हां अब बारी आस्ट्रेलिया की है।
यहां पर देखिए रोहित शर्मा का पूरा वीडियो-
— Rohit Sharma (@ImRo45) S<!---->e<!---->p<!---->t<!---->e<!---->m<!---->b<!---->e<!---->r<!----> <!---->6<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->1<!---->7