Rohit Sharma: टीम इंडिया दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है. वहीं अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी बाकी है. इस दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जबकि एक दिग्गज खिलाड़ी है ऐसा जिसके एक-दो मैच खिलाकर बाहर बैठा दिया है. इस दौरे पर ये खिलाड़ी पानी पिलाने के लिए मजबूर हो गया है. अगर इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ विश्व कप और एशिया कप में भी इस तरह से व्यवहार किया जाता है तो टीम इंडिया का हारना लगभग तय है.
Rohit Sharma की कप्तानी में 25 बार ये खिलाड़ी हुआ बाहर
विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा को साल 2021 में तीनों प्रारूपों का कप्तान बना दिया था. उनकी कप्तानी का करियर अभी काफी छोटा रहा है. लेकिन उनकी कमान के 1.5 के कार्यकाल में इस दिग्गज बल्लेबाज को 15 बाद टीम से बाहर बाहर का रास्ता बैठा दिया गया. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली है. जी हां रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट को 1.5 के कार्यकाल में 25 आराम दिया गया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 12 साल की अवधि के दौरान विराट कोहली को केवल 6 मैचों के लिए आराम दिया गया था.
Virat Kohli was only rested for 6 games during a span of 12 years under Ms Dhoni's captaincy 🤯 pic.twitter.com/eyshzqZrCD
— CricketGully (@thecricketgully) August 1, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दिया आराम
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में मौका दिया. लेकिन इस मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई. उनके क्रम पर सूर्यकुमार को भेजा गया. जबकि विराट 5वें स्थान अपनी बैटिंग का इंतजार करते रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा खुद बैटिंग करने चले उन्हें नहीं भेजा.
जिसके बाद कप्तान ने उन्हें 2 वनडे मैच से बाहर का रास्ता दिखा. इस दौरान विराट की मैदान में पानी ले जाते हुए देखा गया. जिसके बाद फैंस का गुस्सा रोहित शर्मा पर फूट पड़ा. अगर विश्व कप और एशिया कप मे विराट के साथ इस तरह का व्यवहार किया तो टीम इंडिया को हार का मुंह देखन पड़ सकता है.