रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का काटा पत्ता, टीम इंडिया के लिए बन गया था नासूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma ने बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का काटा पत्ता, टीम इंडिया के लिए बन गया था नासूर

Rohit Sharma: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान कर दिया है। फिलहाल बीसीसीआई ने पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जो 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम  स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। 16 सदस्यीय टीम में पहली बार यश दयाल को चुना गया है। दयाल को जहां पहली बार मौका मिला है, वहीं एक खिलाड़ी का  बाहर का रास्ता  दिखाया  गया है। इस खिलाड़ी को अपने खराब प्रदर्शन के कारण भारत के लिए मौका नहीं मिला है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

  • मालूम हो कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में रजत पाटीदार को नहीं चुना है, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था। उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था।
  • लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। फिर उन्हें अगले मैचों में टीम ने मौका दिया।

रजत पाटीदार का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा

  • लेकिन तीनों ही मैचों में रजत पाटीदार का प्रदर्शन खराब रहा। उनके पास इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका था।
  • क्योंकि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी नहीं खेले थे। ऐसे में अगर वह यहां अच्छा प्रदर्शन करते तो उनकी जगह उन्हें जरूर मौका दिया जाता।
  • लेकिन वह टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे पर खरे नहीं उतरे, जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है।

ऐसा रहा रजत का प्रदर्शन

  • रजत पाटीदार को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था।
  • रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज की 6 पारियों में एक बार भी 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
  • रजत ने इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 32, 9, 5, 0, 17, 0 रन बनाए। कुल मिलाकर रजत पाटीदार ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 63 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ इस वजह से सरफराज खान नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज, टीम का ऐलान होते ही टूटा बल्लेबाज का दिल

team india Rohit Sharma