एमएस धोनी के इस चहेते पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका में सुनाई कड़ी सजा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एमएस धोनी के इस चहेते पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका में सुनाई कड़ी सजा

Rohit Sharma: टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेल रही है. इस सीरीज में मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है. लेकिन हिटमैन ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के चहते खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस खिलाड़ी भारत को अपने प्रदर्शन से खई मैच जीताए हैं. लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

धोनी के चहेते को Rohit Sharma ने दिखाया बाहर का रास्ता

ना बनाता है रन, ना चटकाता है विकेट, Team India पर बोझ बन बैठा है ये खिलाड़ी, चाह कर भी रोहित नहीं कर पाते बाहर  Team India

साउथ अफ्रीका में भारत की और नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. पहले टेस्ट मैच 32 रनों से हारने के बाद हिटमैन ने दूसरे मुकाबले में 2 बड़े बदलाव किए. अश्विन की जगह पर जाडेजा और धोनी के चहेते शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह पर बिहार के मुकेश कुमार को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.

सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया. इस मैच में ठाकुर बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे. उन्होंने पहले टेस्ट में 24 और 2 रन की साधारण पारी खेली. जबकि गेंदबाजी करते हुए महज 2 विकेट ही ले सके थे.

अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट ले चुके हैं शार्दुल

publive-image Shardul thakur

साल 2021-22 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अफ्रीका का दौरा किया था. जोहान्सबर्ग में दूसरे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गजब की गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस मैच में पहली पारी में 17.3 ओवरों में 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए थे.

इन आंकड़ों देखते हुए रोहित शर्मा का शार्दुल ठाकुर को बाहर करने का फैसला गलत माना जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 3. 64 की बेहतरीन इकोनॉमी से 31 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़े: बाबर आजम ने दिया टीम इंडिया को गहरा जख्म, एक साथ तोड़ा रोहित-विराट का घमंड, दंग रह गए भारतीय फैंस

team india MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team Shardul Thakur sa vs ind