रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर

Rohit Sharma: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)पर एक खिलाड़ी के साथ 'यूस एण्ड थ्रू' करने का आरोप लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब इस खिलाड़ी की टीम को जरूरत होती है तो उसे टीम में शामिल किया जाता है. अन्यथा नजरअंदाज कर दिया जाता है.

Rohit Sharma पर इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप!

publive-image

दरअसल, जिस खिलाड़ी पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ ऐसा व्यवहार करने का आरोप लग रहा है वह कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। आपको बता दें कि रहाणे ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए अक्सर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन फिर भी उन्हें हटा दिया जाता है.

मालूम हो कि रहाणे ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई थी. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा. बता दें कि मुंबई के खिलाड़ी ने WTC फाइनल में 81 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर उपकप्तान नियुक्त किया गया। जहां 3 पारियों में फ्लॉप होने के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया गया.

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली

Asia Cup 2023 से पहले आईं बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास Asia Cup 2023 से पहले आईं बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास

अजिंक्य रहाणे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पारी तब आई थी, जब भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे. उन्होंने इस मैच में भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. सिर्फ ये पारी ही नहीं बल्कि रहाणे ने 2021 बीजीटी ट्रॉफी के दौरान शानदार कप्तानी भी की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोई भी स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं था.

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर भारत को सीरीज जिताने में मदद की. लेकिन इसके बावजूद वह अब टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में उन्हें तब जगह मिलती है, जब कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता.

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर होते जा रहे हैं. इसके अलावा अगर रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. गौरतलब है कि रहाणे ने भारत के लिए 85 मैच खेले हैं. इन 85 मैचों की 144 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है.

ये भी पढ़ें :रोहित-विराट को पछाड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, ICC ने माना लोहा

ajinkya rahane team india Rohit Sharma