न्यूज़ीलैंड से जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, फाइनल की प्लेइंग-XI से निकालेंगे बाहर

Published - 16 Nov 2023, 09:09 AM

न्यूज़ीलैंड से जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा Rohit Sharma का गुस्सा, फाइनल की प्लेइंग-XI से निकाल...

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम तीसरी बार चैंपियन बनने से सिर्फ 1 जीत दूर है. आपको बता दें कि भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में खिताबी जंग खेलती नजर आने वाली है. हालाँकि, इस मैच में भारत कि प्लेइंग में से एक खिलाड़ी का पता काट सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दिखाएंगे बाहर का रास्ता!

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मालूम हो कि टीम इंडिया ने पिछले 12 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. आखिरी बार टीम ने 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. टीम ने इससे पहले 2011 में घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के पास भारत को वर्ल्ड कप जिताने का मौका होगा.

उनके पास 12 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करने का भी मौका होगा. हालाँकि, मेन इन ब्लू का यह सपना टूट भी सकता है. इसकी वजह मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन है. आपको बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ सिराज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें अंतिम प्लेइंग 11 से बाहर भी कर सकते हैं.

सिराज ने 79 रन खर्च किये

मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 78 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड कप में एक-दो मैचों को छोड़कर सिराज बेरंग नजर आए हैं. लेकिन सिराज ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक का सबसे निराशाजनक खेल दिखाया था.

ऐसे में वर्ल्ड फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि अगर फाइनल मैच में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया तो इसका असर टीम इंडिया पर जरूर पड़ेगा. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को इस मुद्दे पर जरूर विचार करना चाहिए. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि क्या वह फाइनल मैच में सिराज को बाहर करते है या नहीं.

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने खूब रन लुटाए हैं. उन्होंने इन 10 मैचों में 424 रन दिए हैं. मालूम हो कि सिराज अक्सर पिच के मिजाज और लाइन लेंथ को ध्यान में रखकर गेंदबाजी करते हैं. लेकिन वह इस टूर्नामेंट में भटके नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, लिस्ट में टीम इंडिया को परेशान करना वाला प्लेयर भी शामिल

Tagged:

World Cup 2023 final Mohammed Siraj Rohit Sharma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.