IPL 2021: जानिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर किसे दोगुना होने की उम्मीद जताई

author-image
पाकस
New Update
MI vs SRH, STATS PREVIEW: मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, रोहित के पास है विराट-डिविलियर्स को पीछे छोड़ने का मौका

अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा का विषय रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से पिछले आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेला था. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें इसी वजह से टीम ने नहीं शामिल किया गया. इस बारे में कप्तान रोहित का कहना है कि उन्हें लगातार अपनी फिटनेस पर काम करना है. इसके साथ ही उन्होंने एक खास चीज के दोगुना होने की भी उम्मीद की है.

रोहित शर्मा बोले (Rohit Sharma) पिछले कुछ महीनो में अच्छा किया है

rohitsharma

कोलकाता से मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने 'कैप्टन कॉर्नर ' के नाम से रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे शर्मा जी अपनी फिटनेस और चोट के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में मैंने जो कुछ भी हासिल किया है उसे बनाए रखना है. पिछले आईपीएल के दौरान मैं चोटिल हो गया था. जिसके बाद से वो अपनी फिटनेस पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. पहले मैच में हारने के बाद सभी खिलाड़ी फिटनेस सत्र पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

उम्मीद करता हूं और 200 मैच खेलूं

rohitsharma

वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कह रहे हैं कि भले ही हम पहला मैच हार गये हों. लेकिन, अब हम जीतने का प्रयास करेंगे. अपने 200 मैचों की बात करते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा

"यह बहुत ही अच्छी उपलब्धि है. मुझे उम्मीद है कि मैं और 200 मैच खेलकर इसे दोगुना कर सकता हूं."

5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज कोलकाता नाईट राइडर्स से होना है. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप मैच जीते हैं या हारे हैं. मायने यह रखता है कि आपने तैयारी कैसी कर रखी है. आपकों लगातार प्रयास जारी रखना चाहिए.

एकजुटता बहुत जरूरी है

rohitsharma indians

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हर काम एक साथ करते हैं. चाहे खेलना हो या किसी समारोह में ही कई ना जाना हो. यहां तक कि फिटनेस पर भी हम साथ में ही काम करते हैं. हम सभी मैच के बारे में बात करते हैं और योजनाएं तैयार करते हैं. किसी भी काम के लिए सबसे जरूरी होता है एकजुटता का होना. इस साल हम कई अलग जगहों पर मैच खेल रहे हैं ऐसे में टीम बॉन्डिंग के साथ ही हम सभी रणनीति की जरुरत है.

कोलकाता नाईट राइडर्स रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021