हाल के समय में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में टिप्पणी करने में लगे हुए हैं. इस लिस्ट में आज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा का भी नाम जुड़ गया है. राजा के मुंह से आज भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए फूल झड़े हैं.
रमीज ने कहा है कि Rohit Sharma विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दोहरा शतक लगाएंगे. यही नहीं इस भविष्यवाणी के साथ ही यह भी कहा है कि इस फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के बारे में भी बात की है.
शुभमन गिल को फिर से मिला है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में फेल होने के बाद भी शुभमन गिल को इस फाइनल मैच में Rohit के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजे जाने की पूरी उम्मीद है. दरअसल उन्हें मयंक अग्रवाल की ख़राब फॉर्म का पूरा फायदा मिल रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए रमीज राजा ने कहा कि इन दोनों आक्रामक बल्लेबाजों के साथ पारी का आगाज करने में कोई खतरा नहीं है.
इन दोनों खिलाड़ियों का हे हाल में समर्थन करना चाहिए. साथ ही अगर रोहित शर्मा लय में हुए तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC के फाइनल मैच में जरूर डबल सेंचुरी लगाएंगे. साथ ही रमीज ने यह भी कहा कि रोहित और गिल को अपना स्वाभाविक खेल ही खेलना होगा. ज्यादा सोचने की नहीं बस उन्हें आक्रामक रुख ही अख्तियार करना होगा.
Rohit ने बनाए हैं हजार से ज्यादा रन
भारतीय सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में भी हमेशा तेजतर्रार पारियां ही खेली हैं. इसीलिये सिर्फ 11 मैचों में ही उनके 1030 रन दर्ज हो गए हैं. जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और 2 अर्द्धशतक निकले हैं. आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों में उनके अलावा सिर्फ अजिंक्य रहाणे ही हैं जिन्होंने टेस्ट चैम्पियनशिप में 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का 64.37 का शानदार औसत भी रहा है.