"नंबर-7 पर बल्लेबाजी करना...", वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा! बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर तोड़ी चुप्पी

Published - 27 Jul 2023, 07:14 PM

"नंबर-7 पर बल्लेबाजी करना...", वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करेंगे Rohit Sharma! बैटिंग ऑर्डर में बदलाव...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ शानदार जीत के साथ किया। 27 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर हुई भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट से जीत का परचम लहराया।

लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी के दौरान क्रम में बहुत से बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आए, जबकि विराट कोहली को बैटिंग का मौका नहीं मिला। इस कड़ी में अब कप्तान ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Rohit Sharma ने किया खुलासा

Rohit Sharma

दरअसल,वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका दिया गया। ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी भारत के लिए पारी का आगाज करने के लिए आई। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या और छठे नंबर पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे।

इसी वजह से भारतीय फैंस विराट कोहली को बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देख पाए। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वह खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। कप्तान ने बताया,

"मुझे नहीं पता था कि पिच इस तरह खेलेगी। इस पिच पर सिमर्स और स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ था। बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोकने का हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रयास किया। हम एकदिवसीय में खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे। हम जब भी संभव हो इन चीजों को आजमाते रहेंगे।"

"कम स्कोर के बाद हम बल्लेबाज़ी में भी सबको मौक़ा देना चाहते थे। हम जानते थे कि हम बल्लेबाज़ों को आज़मा सकते हैं। मैंने सातवें नंबर पर ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma आए मुकेश कुमार की तारीफ करते नजर

WI vs IND

क्रम में बदलाव होने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि,

"मुकेश कुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी है। वह गेंद को अच्छी गति से स्विंग करा सकता है। उसको ऐसे खेलता देखा अच्छा लगा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रन बनाने से रोकने और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी की जरूरत थी और मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान किशन ने भी दमदार बल्लेबाज़ी की।"

गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम की जीत का कारण कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और ईशान किशन रहे। कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल कर विंडीज़ टीम पर कहर बरपाया, जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाने के साथ-साथ 21 गेंदों पर नाबाद 16 रन भी बनाए। ईशान किशन ने 46 गेंदों का सामना कर 52 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma hardik pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर