रोहित ने 1 साल पहले ही कर दी थी DK के लिए वापसी की भविष्यवाणी, अब ट्वीट हो रहा जमकर वायरल

Published - 19 Jun 2022, 12:18 PM

IND vs SA 2022

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मोर्चा संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था. लेकिन, वह अब फुल एनर्जी के साथ 1 जुलाई से होने जा रहे अंतिम टेस्ट में नजर आएंगे. उससे पहले इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित ने 1 साल पहले ही DK की वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी.

Rohit Sharma ने DK के लिए किया था यह ट्वीट

भारतीय टीम में एक ऐसे बल्लेबाज ने वापसी की है. जिसकी बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद हो गया है. हम बात कर रहे हैं 37 साल के दिनेश कार्तिक की. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, उस उम्र में डीके टीम इंडिया में वापसी की है.

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वापसी को लेकर बड़े संकेत दिए थे. बता दें कि, रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम में 'अभी भी कुछ क्रिकेट बाकी है. फ्लाई!' उनके इस ट्वीट का जवाब देने में कार्तिक ने भी कोई देरी नहीं की. उन्होंने रोहित को जवाब देते हुए लिखा कि, 'इसमें कोई शक नहीं हैं.'

दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी ने जीता फैंस का दिल

Keshav Maharaj on Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह एक के बाद एक धुंआधार पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन टी20 टीम में हुआ.

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले में 27 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेलकर साबित कर दिया कि उन्हें किस लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 3 साल बाद टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में भी खिलाया जा सकता है.

Tagged:

team india Rohit Sharma Dinesh Karthik IND vs SA 2022 T20I Dinesh Karthik latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर