टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 में वापसी हो गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया है। एक साल से ज्यादा समय के बाद उनकी टी20 टीम इंडिया में एंट्री हुई है। उनके अलावा विराट कोहली, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी दोस्त को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया गया है।
Rohit Sharma के जिगरी दोस्त का खत्म हुआ करियर!
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो लंबे समय से टीम से दूर चल रहे थे। शिवम दुबे, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा होंगे। लेकिन इस बीच भारतीय बोर्ड ने युज़वेंद्र चहल को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया है।
लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मौका नहीं मिल पाया है। युज़वेंद्र चहल को आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में खेलते हुए देखा गया था। अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। इसके बाद से ही वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी कटेगा पत्ता
युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लगभग छह महीनों से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उम्मीद थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका देंगे, लेकिन अब युजवेंद्र चहल को यहां भी नजरअंदाज कर दिया गया है। युज़वेंद्र चहल टी20 क्रिकेट के दमदार गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है।
वहीं, भारत को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है, जहां की पिच स्पिनर्स की लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन इससे पहले भारत के पास खिलाड़ियों को आजमाने के लिए टी20 मुकाबले नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई अपनी योजनाओं में शामिल नहीं कर रही है।
ऐसा रहा है करियर
युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 80 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.19 की इकानॉमी से 96 विकेट झटकाई है। इसके अलावा 72 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 121 विकेट है। इसके अलावा 35 फर्स्ट क्लास मैच में युज़वेंद्र चहल ने 96 विकेट विकेट ली है। लिस्ट ए के 137 मुकाबलों में वह 214 विकेट निकाल पाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू टी20 में उन्होंने 336 विकेट चटकाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू