Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बना दिया गया. साल 2021 से वो यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनकी कैप्टेंसी में कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला तो कई सीनियर खिलाड़ियों की हिटमैन ने टीम से छुट्टी कर दी.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में उनका एक दोस्त टीम इंडिया में नहीं खेल पाया. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके लिए रोहित को ही दोषी ठहराया गया. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसे कप्तान हिटमैन से दोस्ती करना भारी पड़ गया.
Rohit Sharma ने अपने दोस्त का करियर किया बंटाधार!
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनके करीबी माने जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ज्यादा मौके नहीं मिले.
- शिखर टीम इंडिया के सबसे बल्लेबाजों में एक हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ऊपर रन हैं.
- लेकिन, उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया. धवन ने आखिरी बार साल 2022 में अपना आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए खेला था.
- तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. जिसकी वजह से धवन ने 24 अगस्त को अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- अगर, रोहित चाहते तो अपने दोस्त को अपनी कप्तानी में मौका देकर संन्यास लेने से बचा सकते थे.
- क्योंकि धवन में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. वह खुद इस बात स्वीकार कर चुके हैं.
विराट ने धवन को दिए खुलकर मौके
- शिखर धवन ने रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे कम मैच खेले हैं. उनकी कप्तानी में धवन ने एक भी टेस्ट नहीं खेला. क्योंकि, वह साल 2018 से बाहर है. रोहित को कप्तानी साल 2021 में मिली थी.
- जबकि वनडे की बात करें रोहित की कप्तानी में 16 मैच खेले. वहीं विराट की कैप्टेंसी की बात को शिखर 72 वनडे मैचों में हिस्सा.
- इसके अलावा टी20 के आकंड़ो पर नजर डाले तो रोहित के नेतृत्व में 15 तो विराट के कार्यकाल में 28 मैच खेले.
- इन आकंड़ो देखने के बाद कहा जा सकता है कि धवन को रोहित नहीं विराट की कप्तानी में खुलकर मौके दिए गए.
संन्यास के बाद इस लीग में हिस्सा ले सकते हैं हिस्सा
- भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह अब कभी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
- लेकिन, संन्यास लेने के बाद धवन पर से बीसीसीआई की पाबंधी हट गई है. वह इस साल खेले जाने वाली लीजेंड क्रिकेट लीग (LLC) में हिस्सा ले सकते हैं.
- इस लीग में भारत पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा चुका हैं.
SHIKHAR DHAWAN JOINS LLC...!!!
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 27, 2024
Shikhar Dhawan will be playing in Legends League Cricket in September. pic.twitter.com/VUOktyIevi
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के लाडले का UP T20 लीग में धमाल, 51 गेंदों में कूटे 89 रन, जिता दिया हारा हुआ मैच