रोहित शर्मा ने अचानक इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम से निकाला बाहर, तो राहुल द्रविड़ ने रणजी खेलने का सुनाया फरमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma ने अचानक इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम से निकाला बाहर, तो राहुल द्रविड़ ने रणजी खेलने का सुनाया फरमान

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने हैं. दोनों टीमें राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेल रही हैं. राजकोट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ. अचानक एक खिलाड़ी को मैच से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई है.बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी पुष्टि की है.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

मुकेश कुमार नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलने के असली हकदार, साजिश के चलते हुए बाहर मुकेश कुमार नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलने के असली हकदार, साजिश के चलते हुए बाहर

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में कुल चार बदलाव किए हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को बाहर करना भी शामिल है. आपको बता दें कि मुकेश को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. उन्हें न सिर्फ प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया बल्कि टीम इंडिया की टीम से भी बाहर कर दिया गया.

साथ ही उन्हें अब रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भी कहा गया है. इसलिए वह जल्द ही अपनी घरेलू रणजी टीम से जुड़ने वाले हैं. हालांकि, वह वापस रांची में टीम इंडिया से जुड़ेंगे जहां सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इसकी पुष्टि की है.

बीसीसीआई ने पोस्ट कियाMukesh Kumar

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने के टॉस जीतने के बाद बीसीसीआई ने पोस्ट किया कि "राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह रांची में टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले टीम के अगले मैच के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम बंगाल से जुड़ेंगे."

आपको बता दें कि मुकेश के पास इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने का मौका है, क्योंकि सभी संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कार्यभार प्रबंधन के हिस्से के रूप में उस विशेष मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा

मुकेश कुमार का खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए बंगाल के तेज गेंदबाज ने पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ एक विकेट लिया, जबकि उनकी इकोनॉमी भी खराब रही. बंगाल के तेज गेंदबाज के लिए मामला तब और खराब हो गया जब उनके तेज गेंदबाजी साथी जसप्रीत ने दूसरे छोर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत कि प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या या रोहित शर्मा, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान? जय शाह ने बता दिया नाम

Rohit Sharma Ind vs Eng Mukesh Kumar