रोहित शर्मा ने अपने सबसे बड़े दुश्मन का करियर किया बर्बाद, 55 की औसत होने के बावजूद नहीं दिया वर्ल्ड कप 2023 में मौका

Published - 05 Sep 2023, 09:46 AM

Rohit Sharma ने अपने सबसे बड़े दुश्मन का करियर किया बर्बाद, 55 की औसत होने के बावजूद नहीं दिया World...

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. ये विश्व कप भारत में हो रहा है इसलिए टीम इंडिया पर अच्छा प्रदर्शन करने और जीतने का दबाव अन्य टीमों से अधिक है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि चुने गए 15 खिलाड़ी भारत को विश्व कप (World Cup 2023) में चैंपियन बनाने में कामयाब होंगे. लेकिन टीम का ऐलान करते समय कोच रोहित शर्मा ने एक बड़ी गलती कर दी है.

55 के औसत के बावजूद मौका नहीं

Sanju Samson
Sanju Samson

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए घोषित भारतीय टीम में एक ऐसे बल्लेबाज को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा नजरअंदाज किया गया है जिसका वनडे में औसत 55 से उपर का है. हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में 55.71 की औसत के बावजूद विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है.

एशिया कप में स्टैंड बाई विकेटकीपर

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्हें पिछले 8 साल के दौरान कभी भी टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं मिला जबकि ईशान किशन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे जुनियर खिलाड़ी आज की तारीख में उनसे काफी आगे निकल गए हैं. एशिया कप 2023 में स्टैंड बाई विकेटकीपर के रुप में शामिल सैमसन पर विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में भी ईशान और केएल राहुल को प्राथमिकता दी गई है.

सैमसन का करियर

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन का वनडे करियर अच्छा रहा है और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सैमसन ने अबतक 13 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 12 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 390 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 86 रन रहा है. वनडे में इस खिलाड़ी ने 55.71 की बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 104. 00 रहा है.

ये भी पढ़ें- खौफ का बड़ा नाम है टीम इंडिया का ये गेंदबाज, 160 kmph की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप, फिर भी अगरकर नहीं दे रहे मौका

Tagged:

World Cup 2023 team india Rohit Sharma Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.