वेंकटेश अय्यर के बाद इस ऑलराउंडर को भी पहले मैच में नहीं दी गई कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर ने उठाए टीम मैनेजमेंट पर सवाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma break Virendra Sehwag Record

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में कप्तान Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने 4 विकेट खोकर जीत अपने नाम की। टीम की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान। सभी खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज की 4 विकेट झटकी। इस मैच में कई ऐसे घातक गेंदबाज थे, जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। इन गेंदबाजों में दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर नाम शामिल है।

Rohit Sharma की हो रही है आलोचना

Deepak Hooda, rohit sharma

Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम 6 विकेट से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच को जीत गई है। इस मैच में कप्तान Rohit Sharma ने दमदार हॉफ सेंचुरी लगाई। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह मैच दीपक हुड्डा का वनडे  फॉर्मेट में डेब्यू मैच था। हुड्डा ने नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिलाई। हुड्डा ने 26 रन की पारी खेली।

दीपक हुड्डा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी निपुण हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे गेंदबाजी का मौका ही नहीं दिया। दीपक के अलावा कप्तान रोहित ने वेंकटेश अय्यर को भी गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इन खिलाड़ियों को अवसर ना देने पर Rohit Sharma की ट्वीटर पर आलोचना बहु हुई। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि,

इस तरह ऑलराउंडर बनाना मुश्किल होगा, अगर आप बॉलिंग करने का मौका नहीं देंगे। या फिर सेलेक्टर जिन ऑलराउंडर को मौका दे रहे हैं टीम मैनेजमेंट को उनकी बॉलिंग क्षमता पर भरोसा नहीं है।

दीपक का डेब्यू परफॉर्मेंस

rohit sharma

दीपक हुड्डा एक घातक ऑलराउंडर हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को भी भारतीय टीम में शामिल किया है। हुड्डा का डेब्यू मैच देखकर प्रतीत जो रहा है कि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने आईपीएल में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

दीपक को लंबे समय बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी से एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं कराई है और इस वजह से रोहित शर्मा की आलोचना भी हुई है। दीपक हमेशा से ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं

yuzvendra cahal Venkatesh iyer Aakash Chopra on Rohit sharma captain rohit