विराट की धमाकेदार वापसी से रोहित शर्मा को हुई जलन! प्लेयर ऑफ द सीरीज बने कोहली की जगह इस खिलाड़ी को माना जीत का हीरो
Published - 15 Jan 2023, 04:16 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2023 की अपनी दूसरे सीरीज जीत ली है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत का झण्डा लहराने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के ही खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।
एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला, जिसमें मेजबान टीम की 317 रन से विजय हुई। वहीं, इस मैच और सीरीज को जीतने के बाद कप्तान शर्मा काफी खुश हुए। वहीं, उन्होंने इस सीरीज में मिली जीत का हीरो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने विराट कोहली को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को माना। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो हिटमैन के लिए मैच विनर बना.....
Rohit Sharma ने विराट को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को माना हीरो
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन गजब का रहा। जिसकी वजह से सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सौंपा गया। लेकिन सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खत्म हो जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच प्रेज़न्टैशन में इंटरव्यू देते हुए किंग कोहली का जिक्र एक बार भी नहीं किया। उन्होंने उनकी इस जीत का हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को माना। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में सिराज की जमकर तारीफ की। हिटमैन (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरव्यू देते हुए कहा कि,
"हमारे लिए यह सीरीज काफी बेहतरीन थी। इस सीरीज से बहुत सारे सकारात्मक परिणाम निकले। हमने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी शानदार रही। यह देखकर अच्छा लगा कि वह (सिराज) कैसी गेंदबाजी कर रहे थे और वह उन सभी स्लिप के हकदार थे।
वह एक अद्भुत प्रतिभा है, जिस तरह से वह पिछले कुछ वर्षों में सामने आया है, यह देखना अच्छा है। वह ताकत से ताकत में आया है और यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है। हमने हर तरह की कोशिश की (सिराज के फाइव-विकेट हॉल पर) लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। परचारों विकेट उसके हैं और पांच भी आएंगे। उसके पास कुछ तरकीबें हैं जिन पर वह काम कर रहा है ।"
Rohit Sharma ने न्यूज़ीलैंड सीरीज से पहले भरी हुंकार
रोहित शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य न्यूज़ीलैंड सीरीज जीतना होगा। भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने कहा,
"अब हमारी नजर न्यूज़ीलैंड सीरीज पर होगी। हम देखेंगे कि पिच कैसी है, फिर तय करें कि संयोजन कैसा होगा। वे (न्यूजीलैंड) पाकिस्तान में सीरीज जीतकर आ रहे हैं, इसलिए यह आसान काम नहीं होगा।"
गौतलब यह है कि न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे के लिए आ रही है। इस दौरे में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि, केएल राहुल और अक्षर पटेल निजी कमिटमेंट्स के चलते न्यूजीलैंड घरेलू श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगें।
न्यूजीलैंड घरेलू श्रृंखला के लिए टीम इंडिया
NZ के खिलाफ ODI के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक
NZ के खिलाफ T20I के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (C), सूर्यकुमार यादव (vc), इशान किशन (wk), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर