Rohit Sharma ने वानखेड़े स्टेडियम में फैन के साथ की अजीब हरकत, सरेआम दौड़ पड़े मारने, VIDEO वायरल

Published - 17 May 2025, 12:58 PM | Updated - 17 May 2025, 01:18 PM

Rohit Sharma ने वाखेड़े स्टेडियम में फैन के साथ की अजीब हरकत, सरेआम मारने के लिए दिखाया मुक्का, VIDEO वायरल
Rohit Sharma ने वाखेड़े स्टेडियम में फैन के साथ की अजीब हरकत, सरेआम मारने के लिए दिखाया मुक्का, VIDEO वायरल

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

वहीं शुक्ववार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और NCP-SCP चीफ शरद पवार की मौजूदगी में ''रोहित शर्मा स्टैंड'' का उद्घाटन किया गया. इस दौरान एक फैन ने रोहित के सामने ऐसी हरकत की जिसकी वजह से वो मुक्का दिखाने से अपने आप को रोक नहीं पाए. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

वानखेड़े में ''Rohit Sharma स्टैंड'' का हुआ उद्घाटन

वानखेड़े में ''Rohit Sharma स्टैंड'' का हुआ उद्घाटन
वानखेड़े में ''Rohit Sharma स्टैंड'' का हुआ उद्घाटन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर पहुंचाने के लिए बहुत योगदान दिया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 विश्व कप 2024 में टाइटल जीताने के लिए अपने माइल स्टोन को भी नहीं देखा. यही कारण है कि उन्हें मुंबई का राजा का जाता है.

वहीं रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने खास सम्मा दिया. देवेंद्र फडनवीस और NCP-SCP चीफ शरद पवार की मौजूदगी में ''रोहित शर्मा स्टैंड'' का उद्घाटन किया गया.इस दौरान रोहित शर्मा का परिवार भी नजर आया. उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया और कहा कि उनके लिए यह लम्हा हमेशा दिल के बेहद करीब रहेगा.

हिटमैन ने फैंस को इस वजह से दिखाया मुक्का

हिटमैन ने फैंस को इस वजह से दिखाया मुक्का
हिटमैन ने फैंस को इस वजह से दिखाया मुक्का

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नटखट और मन मोह लेने वाला अंदाज हर किसी को को खूब पसंद आता है. हिटमैन ऑन फिल्ड और ऑफ फिल्ड फैंस का मनोरंजन करने से कहीं पीछे नहीं रहते हैं. माइक स्टंप में रोहित की मजेदार बातें क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आती है.

वहीं ''रोहित शर्मा स्टैंड'' का उद्घाटन किया जा रहा तो रोहित शर्मा फोटो शूट करा रहे थे. इस दौरान एक फैन जो पूरे तिरंग के रन में रंगा था. उसके हाथ में भारतीय तिरंगा था जिसे वो जोर-जोर से रोहित शर्मा के सामने ही फहराने लगा.

कई बार रोहित लगने से भी बचा. मगर, रोहित ने हंसमुख अंदाज में फैन को मुक्का दिखाया. जिसके बाद हिटमैन अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ये फैन के प्रति उनका प्यार था तो जो हिटमैन को महान ही नही खास भी बनाता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

View this post on Instagram

A post shared by :) (@vk.editzh)

यह भी पढ़े : बारिश में धुला RCB vs KKR मैच, तो ये टीम हो जाएगी IPL 2025 से बाहर, जानिए समीकरण

Tagged:

Rohit Sharma indian cricket team Wankhede Cricket Stadium
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.