New Update
Rohit Sharma : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. फिलहाल इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं. इस कड़ी में हिटमैन ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. कुछ ही समय में एक तस्वीर वायरल हो गई और भारतीय कप्तान इस कदर ट्रोल हुए कि उन्हें ये तस्वीर डिलीट करनी पड़ी. क्या है वजह आइये जानते है.
Rohit Sharma ने क्यों डिलीट की पोस्ट?
- भारत और श्रीलंका के बीच 30 जुलाई को तीसरा टी20 मैच खेला गया.
- इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की गई थीं.
- कुछ देर बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें रोहित की भी फोटो शामिल थी.
- यहीं से ये पूरा खेल शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान को ट्रोल किया जाने लगा.
यह देखे तस्वीर
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 31, 2024
समझे क्या है पूरा मामला
- फैंस के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी एक फोटो एडिट करके शेयर की थी और उसमें उन्होंने अपना पेट पतला कर लिया था, जबकि बीसीसीआई ने जो फोटो शेयर की थी,
- उसमें रोहित के पेट का साइज नॉर्मल दिख रहा था. इसके आलवा रोहित द्वारा शेयर की गई फोटो में उनकी दाहिनी कलाई अजीब दिशा में मुड़ी हुई थी, जो इस बात का सबूत है कि फोटो को एडिट किया गया है.
- ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारतीय कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
वनडे सीरीज में होगी दिग्गज प्लेयरों की वापसी
- भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू हो रही है.
- वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है.
- रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका होगा
ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव