बेटी समायरा ने स्पेशल अंदाज से डैडी को किया बर्थ-डे विश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

Published - 01 May 2022, 07:02 AM

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 30 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन बनाया. यह दिन रोहित शर्मा के और बेहद खास बन गया. आईपीएल का 44वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच खेला गया. इस खास मौके पर पर मुंबई की टीम ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने सीजन की पहली जीत भी दर्ज की है. इससे पहले टीम को लगातार 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

बेटी समायरा ने Rohit Sharma ऐसे किए बर्थडे विश

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान अपने 35वें जन्मदिन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना 9वां मुकाबला खेलने उतरे. इस मैच में फैंस से काफी उम्मीदें थी कि वह अपने बर्थडे पर मुंबई को उसकी पहली जीत दिलाएंगे. रोहित शर्मा ने अपने फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा और मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को धूल चटा दी.

वहीं इस खास मौके पर उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सपोर्ट करने पहुंची थी. जिन्होंने पोस्टर के जरिए पापा को जन्मदिन की बधाई दी. जिसपर लिखा हुआ था 'हैप्पी बर्थडे डेडा'. इसमें रोहित, समायरा और रितिका के फोटोज भी लगी दिखाई दी. समायरा के कार्ड पर और भी बहुत कुछ लिखा हुआ था. इस कार्ड पर रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 भी लिखा हुआ दिखा.

मुंबई को IPL 2022 में हाथ लगी पहली जीत

Rohit Sharma statement After 44 IPL Match
Rohit Sharma statement After 44 IPL Match

सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज करने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही 9 मैचों का सहारा लेना पड़ा हो, लेकिन, मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद काफी खुश होगी. रोहित शर्मा 35वें जन्मदिन पर उन्हें बेहतरीन तोहफा मिला है. उन्होंने इस खास मौके पर जीत का खाता खोल लिया है. मगर अब बहुत देर हो चुकी है. इस जीत से बावजूद भी मुंबई की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पा सकती. लगभग मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस टीम ने अब तक 9 मैच में शुरुआती 8 मुकाबले हारे हैं.

Tagged:

IPL 2022 Rohit Sharma RR vs MI 2022 Rohit Sharma IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर