IPL 2022: Rohit Sharma इस गेंदबाज को नहीं करेंगे माफ, मुंबई इंडियंस की तीसरी हार के हैं पूरी तरह जिम्मेदार
Published - 07 Apr 2022, 07:00 AM

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जता है, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को एक नहीं बल्कि पांच बार चौंपियन बनाया है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. रोहित शर्मा की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस केकेआर के खिलाफ मुकाबला जीत सकती थी, लेकिन डेनियल सैम्स ने कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Rohit Sharma के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) को अपने तीसरे मुकाबले में केकेआर (KKR)के खिलाफ 5 विकेट से हार का समाना करना पड़ा. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम मैच में बनीं हुई है, लेकिन डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में पूरा पासा पलट गया. मैच के 16वें ओवर में रोहित शर्मा ने डेनियल सैम्स के हाथों में गेंद थमा कर अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कर दी. सैम्स के इस ओवर ने टीम की आशा को निराशा में बदल दिया.
इस मैच में पैट कमिंस (Pat Cammins) ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करते हुए डेनियल सैम्स ने 16वें ओवर 35 रन बटोर डाले. पैट कमिंस ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए इसी ओवर में जीत दिला दी. पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 4,6 नो बॉल पर दो रन लिए. इसके बाद दों गेंदें और बची थी. जिस पर एक चौंका और एक छक्का देखने को मिला.
डेनियल सैम्स के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के नाम आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. सैम्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मार खाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने ओवर में चार छक्के और 2 चौकों खा कर 35 रन लुटाए. इसी के साथ वो आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आइये एक नजर उन गेंदबाजों पर डालते हैं. जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन दिये हैं.
रन गेंदबाज टीम साल
37 पी परमेश्वरन आरसीबी 2011
37 हर्षल पटेल सीएसके 2021
35 डेनियल सैम्स केकेआर 2022
33 रवि बोपारा केकेआर 2010
33 परविंदर अवाना सीएसके 2014
Tagged:
kkr Mumbai Indias Pat Cammins Daniel Sams Rohit Sharma