"पूरे मुकाबले में उसने...", रोहित शर्मा ने जडेजा-अश्विन नहीं बल्कि विराट को माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"पूरे मुकाबले में उसने...", रोहित शर्मा ने जडेजा-अश्विन नहीं बल्कि विराट को माना जीत का असली हीरो, खुद बताई बड़ी वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेठली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने मेहमान टीम को 6 विकेट से पटखनी दी। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा का रहा। इसी कड़ी में मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कप्तान हिटमैन (Rohit Sharma) ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया ही साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम के भी कसीदे पढ़े। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

Rohit Sharma ने गेंदबाजो की जमकर तारीफ

No description available.

भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। खेल के तीसरे दिन ही मुकाबले का रिसल्ट आ गया। दूसरे दिन कंगारू टीम मैन इन ब्लू पर बड़ी भयंकर तरीके से हावी थी। हालांकि, तीसरे दिन स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए लंच से पहले मेहमान टीम के 9 खिलाड़ियों को आउट कर पूरी टीम को 113 रनों पर ही ढ़ेरकर दिया।

जिसके जवाब मे भारत ने पेट कमिंस एंड कमिंस को मात दी। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए इस दौरान उन्होंने शानदार वापसी को लेकर गेंदबाजो की तारीफ के पूल बांध दिए। रोहित ने कहा कि,

"हमारे लिए यह शानदार परिणाम। यह देखते हुए कि कल चीजें कैसी थीं, जिस तरह से हम मैच में वापस आए और अपना काम पूरा किया वह बहुत अच्छा था। भले ही हम पहली पारी में सिर्फ एक रन पीछे थे, मुझे लगा कि हम पिछड़ रहे हैं क्योंकि हमें अंत में बल्लेबाजी करनी थी।

मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार थे, आज सुबह 9 विकेट लेना काबिले तारीफ है। और फिर हमने बल्ले से काम पूरा काम किया। इस तरह की पिच पर हम लोगों को कुछ अलग करने की जरूरत है। हम उनके आने और शॉट खेलने के लिए तैयार थे। हमारा विचार घबराने का नहीं था और बस सही क्षेत्रों में हिट करना था, गलती होने का इंतजार करना और ठीक ऐसा ही हुआ। " 

Rohit Sharma ने कोहली और अक्षर पटेल की तारीफ

No description available.

भारत पहली पारी में 1 रन से लक्ष्य से पिछड़ गई थी। हालांकि, इस पारी में कोहली और अक्षर की धमाकेदार साझेदारी से टीम इंडिया इस मुकाबले में लक्ष्य के पीछे पहुंच सकी। इसी को लेकर रोहित (Rohit Sharma) ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि,

"इस तरह के मौसम में आप जो भी खेल खेलते हैं, उसमें कुछ नमी होती है। मैंने देखा कि पहले सत्र में देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है यह धीमा होता जाता है और पर्याप्त मदद नहीं मिलती। इसलिए हमारा ध्यान सुबह के समय कड़ा रखना था और हमारे गेंदबाज इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के उस्ताद हैं। चार पारियों में बहुत सारे गेम चेंजिंग मोमेंट आए, लेकिन मुझे लगा कि जडेजा-विराट और फिर अक्षर-अश्विन के बीच साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है कि हमने अपने लिए जो संतुलन बनाया है, उसके कारण यह एक बड़ी मदद है।"

बता दे कि इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023