IND vs SL: डेब्यू टेस्ट में रोहित ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 67 साल बाद टीम इंडिया ने किया ये कारनामा

Published - 07 Mar 2022, 04:51 AM

ENG vs IND: 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलेगी राहत, इंग्लिश टीम का अहम खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Rohit Sharma: इस साल की शुरुआत में विराट कोहली के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया की जीमेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर आ गई है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया बैक टू बैक जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है। श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज अपने नाम करने के बाद, भारतीय टीम अब पहला टेस्ट मुकाबला भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Rohit Sharma बने ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान

Rohit Sharma on Team India winning in Mohali Test

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के डेब्यू मैच में एक पारी और रनों से जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गये हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए 67 साल बाद यह करिश्मा करने वाले दूसरे कप्तान बने हैं। हैं। रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा पॉली उमरिगर ने किया था, जिन्होंने दिसंबर 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया था।

उमरिगर ने मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गये इस मैच में एक पारी और 27 रनों से जीत हासिल की थी और यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने थे। 1955 के बाद भारतीय टेस्ट टीम के लिये धोनी, गांगुली, सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गजों ने टीम की कमान संभालने का काम किया है लेकिन कोई भी इस कारनामे को दोहरा नहीं पाया था। उमरिगर ने भारतीय टीम के लिये 8 मैचों में कप्तानी की थी।

भारत ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

Team India

मोहाली में भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के दम पर यह विशाल जीत हासिल की। टेस्ट मुकाबले के पहले दो दिन इन दिग्गजों ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को धोया तो वहीं मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी में एकतरफा प्रदर्शन कर श्रीलंका की टीम को 2 बार ऑलआउट कर दिया। मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने 16 विकेट हासिल किये। इसी के साथ, भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Tagged:

team india MS Dhoni Rohit Sharma bcci saurav ganguly
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर