पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ दिया 'तिहरा शतक', सचिन-सहवाग के खास क्लब में बनाई जगह

Published - 10 Sep 2023, 11:59 AM

पाकिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma ने जड़ दिया तिहरा शतक, सचिन-सहवाग के खास क्लब में बनाई जगह 

Rohit Sharma: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने बतौर स्टार ओपनर बल्लेबाज अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया.

Rohit Sharma ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 49 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा ने खाश तीसरा शतक जड़ दिया.

अब आप सोच रहे होंगे कि 56 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा तीसरा शतक कैसे जड़ सकते हैं. तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने 300 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

रोहित शर्मा ने सचिन और सहवाग के क्लब में बनाई जगह

virendra sehwag and sachin tendulkar

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए बतौर ओपनर 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था.रोहित शर्मा ने 299 मैचों में 46.69 की औसत के साथ 13,356 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में 3 और टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक ठोक चुके हैं.

इस लिस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर है. उन्होंने बतौर ओपनर 346 इंटरनेशनल मैचों में 48.07 की औसत के साथ 15,335 रन बनाए हैं. जबकि वीरेंद्र सहवाग ने उन्होंने बतौर ओपनर 321 इंटरनेशनल मैचों में 41.90 की औसत के साथ 15,758 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: भारत को सपोर्ट करने पहुंची अफगानिस्तान की खूबसूरत मॉडल, बोल्ड अदाओं से जीता करोड़ों दिल, भारत से की खास मांग

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma asia cup 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर