अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट-धोनी को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma ने रचा इतिहास, विराट-धोनी को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से टी20 प्रारूप से दूरी बनाए हुए थे. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए करीब 14 महीनों बाद वापसी हुई. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी. इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma ने रचा इतिहास

ind vs afg: rohit sharma rohit sharma

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया हुए है. हिटमैन ने 14 महीनों के बाद टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी की.publive-image

इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा (Most t20 matches played) ने इतिहास रच दिया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 3853 रन देखने को मिले. जबकि इस मामले में विराट कोहली 10वें पायदान पर है. जिन्होंने टी20 में 116 मुकाबले खेले हैं. वहीं टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले MS Dhoni ने सिर्फ बतौर बल्लेबाज 98 मैच खेले हैं.

टी20 में शानदार है कप्तानी के आंकड़े

IND vs AFG: Rohit Sharma

रोहित शर्मा को विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2021 में टीम इंडिया कप्तान बनाया गया था. इस दौरान रोहित ने टीम इंडिया के लिए 53 मैच बतौर कप्तान खेले. जिसमें उन्हें 40 मैच जीते और सिर्फ 12 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा. उनका विनिंग प्रतिशत 76.92 का है. जो इतिहास के सभी कप्तानों से अभी तक सबसे ज्यादा है. हालांकि रोहित की कप्तानी का सैंपल अभी काफी छोड़ा है. आने वाले दिनों में हिटमैन का विनिंग प्रतिशत बढ़ या घट सकता है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में ये 3 खिलाड़ी जमकर चल रहा हैं दादागिरी, BCCI को समझते हैं अपने पैरों की जूती

Rohit Sharma