ENG vs IND: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव

Published - 26 Jun 2022, 05:03 AM

rohit sharma

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने शेयर की है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के सामने आने के बाद रोहित को बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अंडर आइसोलेशन में रखा गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अब Rohit Sharma का 1 जुलाई से शुरु होने वाले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल दिख नजर आ रहा है।

Rohit Sharma हुए कोविड पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर लीस्टशायर के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में Rohit Sharma बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। लेकिन दूसरी पारी में हिटमैन नजर नहीं आए। दरअसल, रोहित शर्मा की तबीयत खराब थी और ऐसे में वे बल्लेबाजी नहीं कर सके। 25 जून को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं।

खुद बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, "टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।"

हो सकते हैं टेस्ट टीम से बाहर

Rohit Sharma का कोरोना संक्रमित होना यकीनन भारत के लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन अब यदि हिटमैन की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो भारत के लिए इंग्लैंड में मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि यदि ऐसा होता है तो वह 1 जुलाई से शुरु होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने रिकवर होने में वक्त लगेगा।

दरअसल, भारत के पास पहले से ही केएल राहुल नहीं और अब यदि Rohit Sharma भी टीम से बाहर हो जाते हैं, तो भारत के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा। चूंकि यदि पिछले प्रदर्शन को याद करें, तो रोहित और राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को 2-1 की बढ़त दिलाने में मदद की थी।

लंदन की सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे थे Rohit Sharma

IND vs ENG 2022
BCCI to issue warnings to Rohit Sharma and Virat Kohli

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Rohit Sharma का कोरोना पॉजिटिव आना कहीं ना कहीं उनकी लापरवाही का नतीजा है। असल में रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम 17 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी।

उसके बाद से वहां खिलाड़ियों ने ब्रिटेन की सड़कों पर काफी इंज्वॉय किया, फैंस के साथ तस्वीरें खिंचाईं और सबसे अहम बात ये रही कि इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। ऐसे में बीसीसीआई ने भी इसपर सख्त कदम उठाने की बात कही थी, लेकिन अब हिटमैन का इस तरह से कोरोना संक्रमित होना, भारत के लिए बड़ा झटका है। बताते चलें, हाल ही में रिपोर्ट्स के जरिए खबर सामने आई थी कि मालद्वीप से लौटने के बाद विराट कोहली कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि बीसीसीआई ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

Tagged:

team india Rohit Sharma ENG vs IND