भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाने वाला है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोरोना फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. मीडिया में ऐसी रिपार्ट आई थी. जिसमें कहां गया था कि मालदीप से वापस आने के बाद कोहली कोरोना संक्रमित थे उसके वाबजूद भी उन्होंने इंग्लैंड पर गए और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की. जिसकी चपेट में रोहित शर्मा भी आ गए.
IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के लिए फीट नहीं है रोहित शर्मा
If Rohit doesn't recover on time then Jasprit Bumrah is likely to lead the Indian team in the 5th Test. (Source - The Indian Express)
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2022
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड दौरे पर सड़क पर घूमते हुए और प्रशंसकों से मिलते हुए नजर आए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी थी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना मास्क के इंग्लैंड की सड़कों पर घूमने निकले. हालांकि फिर वही जिसका हुआ डर था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वह इस सारीज के पांचवें टेस्ट से पहले अगर रिकवर नहीं हो पाते हैं, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का कोई खास अनुभव नहीं है. लेकिन, वह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. इस लिहाज से वह टीम की कमान संभाल सकते हैं. वहीं रोहित के कोरोना संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली से काफी नाराज हैं.
फैंस ने कहा विराट कोहली ने टीम में फैलाया कोरोना
विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. जिसके बाद विराट कोहली अपने परिवार के साथ मालदीप में छुट्टियां बिताने गए थे. लेकिन जब विराट इंग्लैंड लौटे, तो कुछ खबरें सामने आईं कि वह कोरोना संक्रमित थे। लेकिन बीसीसीआई ने इस बात को बाहर नहीं आने दिया। हालांकि इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी।
अब जबकि रोहित शर्मा को कोरोना हो गया है, तो सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा को विराट की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिसकी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली पर भड़ास निकाल रहे हैं.
I blame Kohli for COVID spread in India Camp.
— Jatin (@Jatin1251_) June 26, 2022
https://twitter.com/LifeExpert69/status/1540944790627373056?s=20&t=uLHDLdL6qG937WmzQpOQpQ
https://twitter.com/ILoveYouJanu69/status/1540945782257614849?s=20&t=5aMVdwL1Vf6rB7YtdB254g