VIDEO: रोहित शर्मा को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, इस हरकत पर ICC लेगी एक्शन! कप्तानी से भी धोना पड़ सकता है हाथ

Published - 08 Jun 2023, 03:02 PM

Rohit Sharma Confused Umpire with Cheeky DRS signal watch video

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया और मस्त-मौला अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। ऑन-फील्ड उन्हें अक्सर खिलाड़ियों या अंपायर के साथ मजाक-मस्ती करते हुए देखा जाता है। वहीं, लंदन के द ओवल ग्राउंड पर जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान भी वह ऐसे ही मूड में नजर आए। दरअसल, दूसरे दिन रिव्यू लेने से बचने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी चालाकी दिखाई। जिसको देख ऑन फील्डर समेत खिलाड़ी भी हंसी नहीं रोक सके। हालांकि भारतीय कप्तान को इस प्रकार अंपायर से मजे लेना भारी पड़ सकता है।

DRS से बचने के लिए Rohit Sharma ने की ये हरकत

rohit sharma

आठ जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेला खेला गया। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम की मैच में वापसी कराई। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी उत्साहित नजर आए। जिसके चलते लाइव मैच के दौरान वह ऐसी हरकत कर बैठे जिसको देख फील्ड अंपायर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

दरअसल, हुए कुछ यूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के 97वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी मैदान पर आए। ओवर की पांचवीं गेंद जब उन्होंने एलेक्स कैरी को डाली तो वो बल्लेबाज के पैर पर जा लगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, जिसको अंपायर ने खारिज कर दिया।

वहीं, गेंद के विकेट छूट जाने की आशंका के कारण रोहित ने डीआरएस नहीं लिया। हालांकि, भारतीय कप्तान ने डीआरएस लेने का इशारा तो किया लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने अपने ये साथी खिलाड़ियों की समझाया कि गेंद स्विंग होकर लेग स्टंप से दूर जा रही है।

रोहित शर्मा पर लिया जा सकता है एक्शन!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस हरकत पर फील्ड अंपायर समेत भारतीय खिलाड़ी भी हंसने लगे। हालांकि उन पर इस हरकत की वजह से जुर्माना भी लगाया जा सकता है, जिसमें अंपायर को भ्रमित करने का मुद्दा सामने आ सकता है। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के वक्त अंपायर समेत भारत के सभी खिलाड़ी रोहित शर्मा की इस हरकत पर हँसते हुए नजर आए, दूसरी ओर फैंस ने भी प्रतिक्रियाएं दी।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

Rohit Sharma की हरकत पर फैंस का रिएक्शन

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus