राहुल-गिल या ईशान किशन? पहले ODI में श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार, खुद कप्तान ने किया खुलासा

Published - 09 Jan 2023, 01:05 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

राहुल-गिल या ईशान किशन? पहले ODI में श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार, खुद कप्तान...

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला मंगलवार यानि 10 जनवरी से खेली शुरू होगी। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस श्रृंखला के जरिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी कर रहे हैं। लेकिन, मुकाबले से पहले ही उन्होंने पत्रकारों के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सलामी जोड़ीदार का खुलासा किया है। ऐसे में केएल-गिल या ईशान में से कौन पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उनके साथ उतर सकता है आइये जानते हैं।

ये बल्लेबाज करेगा Rohit Sharma के साथ ओपनिंग

Rohit Sharma के साथ WCमें इस धाकड़ खिलाड़ी के ओपनिंग करने की..

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए बेताब नजर आ रहे है। उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस कर पत्रकारो को उनके सावल के जवाब दिए है। इसी कड़ी में उन्होंने पहले मैच की सलामी जोड़ी का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। रोहित ने खुलासा किया है कि उनके साथ पहले एकदिवसीय मुकाबले में ओपनिंग के लिए बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज शुभमन गिल आएंगे। वहीं अभी कंफर्म नहीं हो सका है कि ईशान इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।

ईशान किशन के साथ होगी नाइंसाफी

Ishan Kishan Posts Cryptic Instagram Story With Rap Lyrics After Asia Cup Snub | Cricket News

भारतीय टीम के बांय हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पहले एकदिवसीय मुकाबले में रोहित के टीम में आ जाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है। रोहित (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग के लिए ईशान नही बल्कि शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा। बता दे कि ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा कर रख दी थी। उनका यह दोहरा शतक अब तक के सबसे तेज शतक है। उन्होंने 209 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। इसके बावजूद भी उनकी टीम में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है।

Tagged:

shubman gill kl rahul Rohit Sharma ind vs sri