"मैनें बहुत मनाया तब जाकर..", रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma , Rahul Dravid , team India Head Coach , team India

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो रहा है। द्रविड़ चाहते तो दोबारा कोच पद के लिए आवेदन कर सकते थे। लेकिन वह वापस भारतीय टीम के लिए काम नहीं करना चाहते हैं। उनके कार्यकाल खत्म होने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह कोच के इस फैसले से काफी भावुक नजर आए। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Rohit Sharma ने Rahul Dravid के दोबारा कोच बनने पर दिया अपडेट

  • आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूर्व कप्तान द्रविड़ (Rahul Dravid) के बारे में पूछा गया तो वह भावुक हो गए।
  • साथ ही भारतीय कप्तान ने इस बात की पुष्टि की कि द्रविड़ दोबारा कोच नहीं बनना चाहते। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में उनसे काफी बात की थी, मनाने की भी कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं।

"मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से पूछा" रोहित शर्मा

राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) के कोच के रूप में आखिरी टूर्नामेंट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "वह मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे। हमने उन्हें खेलते देखा है। वह हम सभी के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम के लिए बहुत कुछ किया है। हमने उनके साथ लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। वह पहले व्यक्ति हैं, जिनसे मैंने व्यक्तिगत रूप से कोच के रूप में बने रहने के बारे में पूछा। लेकिन उनकी अपनी प्राथमिकताएं भी हैं। लेकिन मैं उन्हें जाते हुए नहीं देखना चाहता।"

पारिवारिक कारणों से कोच नहीं बनना चाहते राहुल द्रविड़

  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कोच नहीं रहेंगे।
  • चर्चा है कि द्रविड़ अपने पारिवारिक कारणों से कोच नहीं रहना चाहते हैं। वह परिवार के साथ समय बिताने के कारण कोचिंग नहीं लेना चाहते हैं

ऐसा रहा द्रविड़ का कार्यकाल

  • गौरतलब है कि नवंबर 2021 में द्रविड़ ( Rahul Dravid) ने रवि शास्त्री के बाद कोचिंग कि जगह भारतीय टीम में संभाली थी।
  • द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने 17 में से 14 टी-20 सीरीज जीती हैं। इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल है।
  • इस दौरान भारत ने 14 में से 10 वनडे सीरीज और 8 में से 6 टेस्ट सीरीज जीती हैं। हालांकि, उनके कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया।
  • लेकिन उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में भारत मौजूदा विश्व कप जीत सकता है। साथ ही भारत का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का 11 साल का सूखा भी खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम में किन खिलाड़ियों को होगी परेशानी? 3 पॉइंट से समझें पूरा मामला

Rahul Dravid team india Rohit Sharma Team India Head Coach