इस दिन टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज से दी बड़ी अपडेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma confirmed when will jasprit bumrah return to team india

Rohit Sharma: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करने मैदान में उतरेगी है। वनडे श्रृंखला से पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात की। इस दौरान कप्तान ने भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वासपी पर अपडेट दिया। उन्होंने क्या कहा आइये पहले आपको बताते है।

Rohit Sharma ने बुमराह की वापसी पर दी अपडेट

Rohit Sharma ने बता दी अपने संन्यास की तारीख! वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले फैंस को दिया झटका Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचित करते हुए कई मुद्दों परे बात की। इस दौरान भारतीय कप्तान ने स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वासपी को लेकर भी बयान दिया, जो पिछले काफी से क्रिकेट से बाहिर है। हालांकि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सके कि 29 वर्षीय खिलाड़ी आयरलैंड के आगामी दौरे के दौरान वापसी करेगा या नहीं।

रोहित शर्मा ने कहा

publive-image Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, वह (जसप्रीत बुमराह ) जो अनुभव टीम में लाते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है। वह बड़ी चोट से वापस आ रहे हैं और मुझे यकीन नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं। हमने उस पर (बुमराह की आयरलैंड यात्रा) फैसला नहीं किया है। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो यह हमारे लिए अच्छा है और हमें उम्मीद है कि 2023 विश्व कप से पहले उन्हें और अधिक मैच मिलेंगे। एक खिलाड़ी बड़ी चोट से लौटने के बाद मैच फिटनेस और मैच अभ्यास से चूक जाता है। हम एक महीने में देखेंगे कि वह कितने मैच खेलते हैं।' यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना ठीक हुआ है। हम एनसीए के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस समय सकारात्मक हैं।

एशिया कप 2023 से टीम से बाहर जसप्रीत बुमराह

मालूम हो जसप्रीत बुमराह पिछले साल एशिया कप 2022 के पहले से चोट से जूझ रहे है। इस वजह से वह एशिया कप से बाहर हो गए। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कुछ मैचों के लिए उपस्थित हुए। लेकिन इस मैच के बाद उनकी चोट और गंभीर हो गयी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से चूक। इसके वजह से वह आईपीएल समेत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2023 से बाहर रहे। हालांकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड में अपनी चोट की सर्जरी करवा ली है और फिलहाल वह NCA में रिहैब के दौरे से गुजर रहे है।

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में दिखाई दे सकते बुमराह

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से बुमराह की संभावित वापसी के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए अपने वीडियो साझा करके वापसी के संकेत दिए हैं। इस बीच, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बुमराह अगस्त में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की दौरे पर दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, इन 3 धुरंधरों की अचानक हुई वापसी

team india Rohit Sharma jasprit bumrah