Rohit Sharma ने तबाह कर दिया था विराट कोहली के चहेते का करियर! कभी सचिन से हुआ करती थी खिलाड़ी की तुलना

Published - 08 May 2025, 09:03 PM | Updated - 08 May 2025, 09:04 PM

Rohit Sharma Test

Rohit Sharma: भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम के जरिए टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। भारत के लिए 67 टेस्ट खेल चुके रोहित ने 24 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली है, जिसमें से 12 में उन्हें जीत तो 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2021 में विराट कोहली के कप्तानी कार्यभार से हटने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का अगला कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट करियर में अपनी जगह पक्की की तो इसके बाद एक खिलाड़ी का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। रोहित (Rohit Sharma) के फुल टाइम ओपनर बनने के बाद इस खिलाड़ी को पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Rohit Sharma ने खत्म किया विजय का करियर

Murali Vijay In Test

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। इस मैच में रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसको उन्होंने दोनों हाथों से लपका और शानदार शतक ठोक दिया। हालांकि, इस दौरान रोहित (Rohit Sharma) लगातार मध्यक्रम में बल्लेबाजी का कार्य संभालते रहें लेकिन साल 2019 में पहली बार रोहित को टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला। रोहित को पारी की शुरुआत करवाने के कारण भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को अपना स्थान गंवाना पड़ा था।

दरअसल, एक समय मुरली विजय सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान की पहली पसंद हुआ करते थे। उन्हें भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन ओपनर भी माना जाता था, लेकि दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अपना स्थान गंवाना पड़ा और उनकी जगह रोहित (Rohit Sharma) को पहली बार पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम इंडिया से पूरी तरह से बाहर होने के बाद मुरली विजय ने जनवरी 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया।

ऐसा रहा था मुरली विजय का करियर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता था। विराट को जब पहली बार टेस्ट में कप्तान बनाया गया था तब से मुरली विजय टेस्ट में पारी की शुरुआत करते दिखाई दिए जबकि इस दौरान रोहित (Rohit Sharma) भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। मुरली ने टीम इंडिया के लिए कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान विजय ने 38.28 की औसत से कुल 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मुरली भारत के लिए 17 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 1 अर्धशतक की मदद से 339 रन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma के संन्यास लेते ही इंग्लैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का खाका तैयार, नए कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने

Tagged:

Rohit Sharma murli vijay Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.