रोहित शर्मा ने ओवल के मैदान पर हासिल किया नया कीर्तिमान, अंतर्राष्ट्रीय करियर में पूरे किए 15 हजार रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma-Oval test

भारतीय क्रिकेट टीम के 'हिटमैन' उर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते शुक्रवार को ओवल के मैदान पर खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत का ये सलामी बल्लेबाजी अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाना जाता है. इस समय वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पहले विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खास उपलब्धि हासिल अब हिटमैन ने एक कीर्तिमान अपने नाम किया है.

हिटमैन ने इंटरनेशनल करियर में हासिल की खास उपलब्धि

Rohit Sharma

दरअसल टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खास उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले हिटमैन 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में 15 हजार रन बनाए हैं. यह कारनामा ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 11 रन बनाते ही उन्होंने कर दिया था.

इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे हैं. पारी के आधार पर देखा जाए तो 15 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. हालांकि हिटमैन से पहले अंतर्राष्ट्रीय करियर में रनों का अंबार लगाने वाले कई भारतीय बल्लेबाज हैं. इसमें पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है. जिन्होंने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं.

397 पारी में हिटमैन ने पूरा किया ये रनों का आंकड़ा

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 227 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.96 की शामदार औसत से 9,205 रन बनाए हैं. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में उन्होंने कुल 111 मैच खेले हैं. 111 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 32.18 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 43 मैच खेले हैं. इसमें 46.17 की औसत से 3005 से ज्यादा रन बनाए हैं.

15 हजार रन पूरा करने के लिए हिटमैन ने कुल 397 पारी का इंतजार किया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 333 पारियों में 15,000 रन पूरे किए थे. तो वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 356 पारियों में 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे. बतौर ओपनर हिटमैन के करियर में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला. उन्होंने साल 2013 में एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

टेस्ट रैंकिंग में कप्तान कोहली को भी हिटमैन ने छोड़ा पीछे

publive-image

इतना ही नहीं जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की है तब से वह काफी लय में आ गए हैं. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने बड़ा स्कोर किया है. बल्लेबाजी में अपनी निरंतरता की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है. मौजूदा समय में वो टेस्ट रैंकिंग में 5 वें स्थान पर हैं. इससे पहले 2019 तक वो इस लिस्ट में 53वें रायदान पर थे.

सचिन तेंदुलकर रोहित शर्मा विराट कोहली राहुल द्रविड़ भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021