"1-1 चीज चेंज हो रहा है, लेकिन मुझे क्या मेरा लास्ट है", रोहित शर्मा ने हार्दिक से तंग आकर किया MI छोड़ने का फैसला, वायरल VIDEO से खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"1-1 चीज चेंज हो रहा है, लेकिन मुझे क्या मेरा लास्ट है", Rohit Sharma ने हार्दिक की कप्तानी से तंग आकर किया MI छोड़ने का फैसला, वायरल VIDEO से खुलासा

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने इस साल ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया. हालांकि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने निराश प्रदर्शन किया है. 11 मई को केकेआर और एमआई मुकाबले से एक दिन पहले रोहित शर्मा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित ने अपनी बात-चीत से साफ कर दिया की वे मुंबई के लिए आखिरी सीज़न खेल रहे हैं. इस बात-चीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Rohit Sharma का वीडियो हुआ वायरल

  • 11 मई को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहलो सोशल मीडिया पर एक वीडियी तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर को बात-चीत करते हुए देखा जा सकता है.
  • नायर भी मुंबई से ही आते हैं ऐसे में रोहित उनसे मुंबई इंडियंस के माहौल पर बात-चीत करते हुए नज़र आए. इस दौरान हिटमैन ने कहा “टीम में एक एक चीज़ चेंज हो रहा है.
  • मेरे लिए मेरी टीम घर है. वो टेंपल जो है वो मैंने बनाया है. मेरा क्या, मेरा तो ये आखिरी सीज़न है” मुंबई के पूर्व कप्तान की बातों से ये साफ हो गया कि वे अपना आखिरी सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/KKRWeRule/status/1789178402798182817?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR24ka_93QDJbGHgnkg8rzSqaWzfDZD_36UB_veogVeDNG7o3EQj_dD2p0Y_aem_AQY-PEC4v1DRlqWozfv-Mv0jCNvr1p83og4b6CAecGCRhIomdqeuAnePKc25KG9RYk2DKBjdT_dRtc1PrfNf8r5c

खराब रही है हार्दिक पंड्या की कप्तानी

  • 5 पांच बार मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा मुंबई में हो रहे बदलाव से नाखुश है. मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम में अपने हिसाब से चीज़ों में बदलाव किया है, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है.
  • शुरुआती कुछ मैच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह से पावर प्ले में गेंदबाज़ी नहीं करवाई थी, जबकि बुमराह शुरुआती सफलता दिलाने में माहिर हैं, जिसकी वजह से मुंबई को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा था.
  • हार्दिक की ओर सीज़न में कई बार खराब कप्तानी देखनो को मिली है. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें केवल 4 मैच में मुंबई को जीत और 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन?

  • बतौर कप्तान तो वे मुंबई इंडियंस के लिए फ्लॉप साबित हुए. लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में भी हार्दिक ने खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्लेबाज़ी में 12 मैच में 19.80 की खराब औसत के साथ 198 रन बनाए हैं.
  • जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्हें 11 विकेट मिली है. उन्होंने 10.58 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2024 Abhishek Nair Mumbai Indians 2024